नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. जिसके चलते उन्होंने अपने साथ ओपनिंग में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उतारा जबकि उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. ऐसे में रोहित का ये फैसला ज्यादा कामगार नहीं रहा और भारत का टॉप आर्डर महज 43 रनों पर बिखर गया. जिसमें रोहित शर्मा (5 रन), ऋषभ पंत (18 रन) और विराट कोहली (18 रन) जल्दी चलते बने. इस तरह कप्तान रोहित के इस फैसले से भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) नाराज दिखें और उन्होंने कहा कि पंत को ओपनिंग में और राहुल को नंबर चार पर भेजने का फैसला नहीं था. इसके अलावा भारत को एक फिनिशर की कमी भी खल रही है.
ADVERTISEMENT
पंत को ओपनिंग में देखकर हैरान था
गौरलतब है कि 43 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत के लिए 5वें विकेट के बीच सूर्यक्कुमार यादव और केएल राहुल के बीच अहम समय पर 91 रन की साझेदारी हुई. जिससे भारत 200 का स्कोर पार करने में सफल रहा और उसने वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य देकर मैच को 44 रन से अपने नाम किया.
इस तरह मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने रोहित के फैसले पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं ऋषभ पंत को ओपनिंग में देखकर हैरान था क्योंकि मैंने हमेशा महसूस किया है कि वह शायद 6 या 7 पर बेहतर है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैच कैसा चल रहा है. वह फिनिशर होना चाहिए. मुझे लगता है कि राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के साथ होंगे और सूर्यकुमार शायद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे."
भारत को खल रही है जडेजा की कमी
इसके बाद गावस्कर ने आगे कहा, "नंबर 5 पर ऋषभ पंत उसके बाद वाशिंग्टन सुंदर. लेकिन हां भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास नंबर 7 या 8 पर रविन्द्र जडेजा भी हैं. वह कई सारे रन और बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. बेहतरीन फील्डर होने के साथ-साथ वह मध्यक्रम में विकेट भी चटकाते हैं. भारत को उनकी काफी कमी खल रही है."
कुछ अलग करने की चाहत में पंत से कराई ओपनिंग
वहीं ऋषभ पंत से पारी का आगाज कराए जाने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिए यह अलग था. लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है. अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे. ’’
ADVERTISEMENT










