IND vs WI: रवि शास्‍त्री ने टॉस के समय पायक्रॉफ्ट का किया ऐसा जोरदार स्‍वागत, अंदाज देख पाकिस्‍तान को लग जाएगी मिर्ची, Video

IND vs WI: एंडी पायक्रॉफ्ट एशिया कप 2025 में काफी चर्चा में रहे थे. पाकिस्‍तान ने उनके खिलाफ आईसीसी में शिकायत की थी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के दौरान एंडी पायक्रॉफ्ट, रोस्टन चेज़, शुभमन गिल और रवि शास्त्री

Story Highlights:

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है.

एंडी पायक्रॉफ्ट अहमदाबाद टेस्‍ट में मैच रेफरी हैं.

IND vs WI: रवि शास्‍त्री ने भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में पाकिस्‍तान पर निशाना साधा. टॉस के वक्‍त उन्‍होंने मैच रेफरी का स्वागत करते हुए कहा कि दुबई से लेकर वापस घर में, हॉट सीट पर.एंडी पायक्रॉफ्ट. शास्‍त्री की इस बात  को सुनकर पायक्रॉफ्ट भी मुस्‍कुरा दिए. 

आर अश्विन ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बावजूद खेल सकते हैं ILT20


अहमदाबाद टेस्‍ट में मैच रेफरी कौन है?

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच गुरुवार से अहमदाबाद में दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है.इस मैच के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट हैं. 

एंडी पायक्रॉफ्ट एशिया कप 2025 में क्‍यों विवादों में रहे थे?

जिम्बाब्वे के पायक्रॉफ्ट एशिया कप 2025 में विवाद में रहे थे. दरअसल भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से ग्रुप स्‍टेज मैच में हाथ नहीं मिलाया था. जिसके बाद पाकिसतान का कहना था कि पायक्रॉफ्ट ने हाथ मिलाने से मना किया था. इसके बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी में पायक्रॉफ्ट की शिकायत की  और उन्‍हें हटाने की मांग की थी. जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था.

क्‍या पायक्रॉफ्ट बाकी बचे मैचों में मैच रेफरी थे?

आईसीसी इस विवाद के बीच मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट के साथ खड़ी रही और बाकी बचे हुए मैचों में भी पायक्रॉफ्ट ने भी मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी. वहीं पाकिस्‍तान को लेकर भारत का रुख भी वही रहा था. भारत ने फाइनल समेत तीन मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले और तीनों में ही पाकिस्‍तान से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से भारत ने ट्रॉफी भी नहीं ली और बिना ट्रॉफी के सूर्यकुमार यादव की टीम घर लौटी. 

अहमदाबाद टेस्‍ट में टॉस किसने जीता?

वेस्‍ट इंडीज ने अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.वेस्‍ट इंडीज की टीम दो तेज गेंदबाज,दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी है. वहीं भारतीय टीम न स्पिनर, दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share