IND vs WI: 'हमारे दिमाग में हमेशा एक बंदर होता है, जो...', साई सुदर्शन ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ शतक से चूकने के बाद क्‍यों कहा ऐसा?

IND vs WI: साई सुदर्शन अपने पहले इंटरनेशनल शतक के करीब पहुंचकर भी उसे पूरा नहीं कर पाए. उन्‍होंने 87 रन बनाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

साई सुदर्शन

Story Highlights:

साई सुदर्शन ने दिल्‍ली टेस्‍ट में 87 रन बनाए.

सुदर्शन ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ 193 रन की पार्टनरशिप की.

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे साई सुदर्शन ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शानदार पारी खेली, मगर वह अपना पूरा नहीं कर पाए. वह शतक से 13 रन दूर रह गए. 165 गेंदों में 87 रन बनाकर सुदर्शन जौमेल वॉर्रिकन की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए और अपने पहल इंटरनेशनल शतक से चूक‍ गए. शतक से चूकने के बाद सुदर्शन ने कहा कि वह और ज्‍यादा की उम्‍मीद कर रहे थे.

जायसवाल दोहर शतक से 27 रन दूर, भारत ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 318 रन

पहले दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद सुदर्शन ने कहा

मैं आज जो कुछ भी कर पाया, उसके लिए निश्चित रूप से आभारी हूं, लेकिन हमारे दिमाग में हमेशा एक बंदर होता है जो और अधिक चाहता है, वह शतक चाहता है और इसलिए मैं और अधिक की उम्मीद कर रहा था.

सुदर्शन और जायसवाल के बीच कितने रनों की पार्टनरशिप हुई?

सुदर्शन ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ 306 गेंदों पर 193 रन की पार्टनरशिप की थी. इस पार्टनरशिप को लेकर उन्‍होंने कहा कि

यह एक अच्छ योगदान था और जायसवाल के साथ बहुत अच्छी साझेदारी थी. मैं रन बनाने के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं थोड़ा ज़्यादा फ्री था और इस पारी में मैंने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया. मैं थोड़ा ज़्यादा समय ले पाया और चीज़ों को होने देने की कोशिश करने के बजाय चीज़ों को होने दिया.

जायसवाल दिल्‍ली टेस्‍ट में अपने दोहरे शतक के करीब हैं. पहले दिन वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उन्‍होंने 173 रन बना लिए हैं.

भारत ने दिल्‍ली टेस्‍ट के पहले दिन कितने रन बनाए?

भारत ने दिल्‍ली टेस्‍ट के पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. यशस्‍वी जायसवाल 173 रन और कप्‍तान शुभमन गिल 68 गेंदों में 20 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

यशस्‍वी जायसवाल ने दिल्‍ली टेस्‍ट में कितनी गेंदों में शतक लगाया?

यशस्‍वी जायसवाल ने 145 गेंदों में शतक लगाया. यह उनके करियर का 7वां टेस्‍ट शतक हैं.

कौन से दो भारतीय बल्‍लेबाज पहले दिन आउट हुए?

पहले दिन केएल राहुल 38 रन पर और साई सुदर्शन 87 रन पर आउट हुए. जौमेल वॉर्रिकन ने दोनों का शिकार किया.

 

'बुरा लगता है,' IPL में विस्फोटक बैटिंग फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share