कुलदीप के 'पंजे' से वेस्ट इंडीज 248 पर सिमटी, टीम इंडिया को पारी से जीत के लिए 270 रनों के भीतर चटकाने होंगे फिर से 10 विकेट

Kuldeep Yadav : दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर धमाल मचाया और वेस्ट इंडीज की पहली पारी 248 पर सिमट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kuldeep Yadav after taking a wicket in Test cricket

टेस्ट क्रिकेट मे विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

Story Highlights:

IND vs WI : 248 रन पर सिमटी वेस्ट इंडीज

IND vs WI : कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट

IND vs WI : टीम इंडिया ने घर पर खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज का सुपड़ा साफ करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. भारत ने यशस्वी जायसवाल (175) और शुभमन गिल (129 नाबाद) के शतकों से पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर घोषित कर दिया. इसके बाद दिल्ली के अरुण जेटली मैदान मे रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और कुलदीप यादव (5 विकेट) ने फिरकी से कहर बरपाया. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और वह फॉलोऑन नहीं टाल सकी. अब टीम इंडिया फिर से गेंदबाजी करके 270 रनों के भीतर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी समेटना चाहेगी. जिससे वह दूसरा मैच भी पारी से जीतकर सीरीज में 2-0 से वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप कर सके.

कुलदीप यादव का जलवा

दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 पर घोषित करने के बाद वेस्ट इंडीज को खेलने के लिए बुलाया. वेस्ट इंडीज टीम के दूसरे दिन के अंत तक ही 140 पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तीसरे दिन कुलदीप यादव ने जलवा दिखाया और लगातार विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने टिककर खेलने वाले शे हॉप का भी शिकार किया और वह 36 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अंत में नंबर 10 पर खेलने वाले एंडरसन फिलिप ने थोड़ी देर परेशान किया 24 रन की नाबाद पारी खेली.

कुलदीप ने खोल पंजा

वेस्ट इंडीज की पहली पारी को समेटने में भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट कुलदीप यादव ने चकटाए तो तीन विकेट जडेजा के भी नाम रहे. इसके अलावा एक विकेट बुमराह तो एक विकेट सिराज के भी नाम रहा. 175 पर वेस्ट इंडीज के आठ विकेट गिर गए थे लेकिन अंत के दो विकेट लेने में भारत को 73 रन खर्च करने पड़े. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम 248 रन बनाने के बाद भी फॉलोऑन से दूर रही.

भारत के पास पारी से जीत का मौका

अब टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से वेस्ट इंडीज की टीम को 270 रनों के भीतर ऑलआउट करके पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट को भी पारी के अंतर से जीतना चाहेगी. टीम इंडिया ने इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया था.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह

ऋषभ पंत वाला जज्बा अफगान बैटर ने दिखाया, इंजरी के बावजूद बैटिंग करने आया तो व्हीलचेयर से गया बाहर, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share