वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान में तीसरे दिन आते ही कुलदीप यादव ने फिरकी से कमाल कर दिया. कुलदीप तीसरे दिन जैसे ही मैदान में आए तो उन्होंने फिर से विकेट चटकाना शुरू किया और तीन विकेट जल्द से जल्द लेकर वेस्ट इंडीज के रही सही बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस तरह चार विकेट लेने वाले कुलदीप को लेकर अनिल कुंबले ने कहा कि मुझे अभी अफसोस है कि ऐसा गेंदबाज पिछले आठ से नौ साल से टीम इंडिया के लिए सिर्फ 15 के आस-पास टेस्ट ही खेला.
ADVERTISEMENT
कुलदीप ने झटके चार विकेट
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया. उनकी टेस्ट टीम में कुलदीप यादव को भी जगह मिली. लेकिन इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के लंबे दौरे पर कुलदीप यादव को एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला और वह 46 दिन के लंबे दौरे से बिना खेले वापस लौटे. इसके बाद कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 मे कहर बरपाया और अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर से कुलदीप यादव ने खुद को साबित किया.
अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव को लेकर क्या कहा ?
कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा,
मुझे पता नहीं कि क्यों हैरानी या कहे कि अफसोस होता है कि वह पिछेल आठ से नौ साल से टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन अभी तक वो 15 के आस पास ही शायद टेस्ट मैच खेला है.
कुलदीप यादव ने आठ साल में कितने टेस्ट खेले ?
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2017 मे टेस्ट डेब्यू किया था और इसके बाद से अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. लेकिन कुलदीप यादव साल 2017 से लेकर अभी तक बीते करीब आठ सालों में सिर्फ 14 टेस्ट ही खेल सके और उनके नाम 60 टेस्ट विकेत दर्ज हैं. जबकि कुलदीप अपने करियर का 15वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
कुलदीप यादव को क्यों मिले काम मौके ?
कुलदीप यादव को क्यों मौका नहीं मिला, इस पर नजर डालें तो कुलदीप यादव जब टेस्ट टीम में आए तो अश्विन और जडेजा की जोड़ी अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. इसलिए कुलदीप को कम खेलने का मौका मिला, अब अश्विन संन्यास ले चुके हैं तो कुलदीप यादव को अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-
Sai Sudharsan : साई सुदर्शन दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन मैदान से क्यों हैं बाहर? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT