'क्योंकि मैं दादा हूं', यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी के बाद सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बैटर ने दिया रिएक्शन

सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की पारी की तारीफ की है और कहा कि, मैं दादा हूं. ऐसे में मैं तुम्हारे शतक को डैडी हंड्रेड कहूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद बैट दिखाते यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

गावस्कर ने जायसवाल की तारीफ की है

गावस्कर ने जायसवाल के शतक को डैडी हंड्रेड बताया है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ की है. जायसवाल लगातार रन ठोक रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया. लेकिन जायसवाल यहां दोहरे शतक से चूक गए. जायसवाल ने पहली पारी में पूरी तरह सेट लग रहे थे लेकिन और 258 गेंदों पर 175 रन ठोके लेकिन तभी शुभमन गिल के साथ एक कंफ्यूजन के चलते वो रन आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान इस बैटर ने 22 बाउंड्री ठोकी.

केएल राहुल ने लंच के लिए बिना इजाजत विकेट से बेल्स गिराकर अंपायर को किया हैरान!

गावस्कर के साथ की बातचीत

दूसरे दिन जायसवाल को ब्रॉडकास्ट टीम की ओर से सुनील गावस्कर ने उनसे बात करने के लिए उन्हें रोका. दिग्गज क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को एक छोटी सीख दी. वहीं हर्षा भोगले ने भी जायसवाल की तारीफ की और कहा कि, बहुत शानदार, अच्छी बैटिंग की. ये मत सोचना कि अंत में क्या हुआ. लेकिन हमें तुम्हारी बैटिंग देखनी पसंद आती है.

क्या बोले गावस्कर

गावस्कर ने जायसवाल को लेकर कहा कि, मैं यहां ये कहना चाहता हूं कि तुमने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे ही शतक लगाते रहो. डैडी शतक क्योंकि मैं तुम्हारा दादा हूं.

जायसवाल का जवाब

जायसवाल ने गावस्कर का जवाब देते हुए कहा कि, थैंक्यू सर. मैं बस आपको इतना ही कहना चाहूंगा. बता दें कि जायसवाल ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जायसवाल अगर दोहरा शतक ठोक देते तो ये उनका टेस्ट में तीसरा होता.

शुभमन गिल का कमाल

बता दें कि जायसवाल के अलावा गिल ने भी कमाल किया. शुभमन गिल ने भी शतक ठोका. गिल ने 196 गेंदों पर 129 रन ठोके. इस बैटर ने 16 चौके और 2 छक्के ठोके. साई सुदर्शन भी शतक से चूक गए. सुदर्शन ने 87 रन बनाए. इस तरह भारत ने 5 विकेट गंवा 518 रन ठोके. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी सिर्फ 248 रन पर ढेर हो गई.

कुलदीप के 'पंजे' से वेस्ट इंडीज 248 पर सिमटी, पारी से जीत की तरफ अग्रसर भारत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share