कुलदीप यादव ने 15वें टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कमाल कर दिया. इस गेंदबाज के 5 विकेटों की बदौलत वेस्ट इंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढेर हो गई. गिल एंड कंपनी ने फिर फॉलोऑन दिया. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तब वेस्ट इंडीज ने 2 विकेट गंवा 173 रन बना लिए. हालांकि वेस्ट इंडीज की टीम अभी भी 97 रन पीछे हैं.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ने बरसाए रिकॉर्ड्स, 50 प्लस स्कोर, ओपनिंग और साझेदारी में कमाल
क्या बोले कुलदीप यादव?
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने भारतीय टीम और पिच को लेकर अहम बयान दिया. कुलदीप ने कहा कि, हमने अच्छी शुरुआत की. विकेट भी अच्छा है. लेकिन विकेट पर ज्यादा पेस नहीं थी. इसलिए हमने सही लेंथ डालने की कोशिश की. मेरा प्लान यही था कि मैं स्टम्प्स पर अटैक करूं.
वेस्ट इंडीज ने अच्छी बैटिंग की
कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज बैटर्स की तारीफ की और कहा कि, उन्होंने शानदार बैटिंग की. हो और कैंपबेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और अहम मौकों पर कमाल का खेल दिखाया.
विकेट धीमी थी: कुलदीप
विकेट पर बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि, विकेट पर गेंद डालने में मुश्किल हो रही थी. धीमी पिच पर एनर्जी जनरेट करने में मुश्किल आ रही थी. बैटिंग में काफी अच्छा था. विकेट धीमी थी और बिल्कुल भी पेस नहीं था. ऐसे में आपको खुद की ताकत लगा ये करना पड़ रहा था. एक रिस्ट स्पिनर के लिए कई बार मुश्किलें आती है. सही लेंथ पर डालना और बल्लेबाजों को मात देना यही मेरा प्लान था.
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि, मैं सिर्फ अपनी आर्म स्पीड बनाकर चल रहा था. मुझे लगता है कि मैंने कल अच्छी गेंदबाजी की. विकेट से कोई पेस नहीं मिल रही थी. लय अच्छी थी. इसलिए मैं सिर्फ अपनी स्पीड पर फोकस कर रहा था.
5 विकेट हॉल पर क्या बोले कुलदीप?
कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल लेने के बाद कहा कि, मैं जो भी फॉर्मेट खेलता हूं, अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. लंबे समय बाद मैंने 5 विकेट हॉल लिया. ये स्पेशल था. आपको मैदान पर चमत्कार करना होता है. इसलिए मैं इसी के बारे में सोचता हूं. चाहे मैं 18 महीने बाद खेलूं या 1 महीने बाद. मैं हमेशा मैदान पर कमाल दिखाने के बारे में सोचता हूं.
एशेज से ठीक पहले जैक क्रॉली की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी
ADVERTISEMENT