चंद्रपॉल को आउट करने के लिए शुभमन गिल ने लिया हैरतअंगेज कैच, कप्तान की कोशिश देख दंग रह गए सिराज, VIDEO

शुभमन गिल ने बैटिंग के बाद अब फील्डिंग में कमाल दिखाया है. कप्तान ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

शतक लगाने के बाद गिल ने फील्डिंग में भी कमाल किया

गिल ने चंद्रपॉल का धांसू कैच लिया

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को दिल्ली के अरुण जटली स्टेडियम में चल रहे भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में शानदार फील्डिंग की. उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करने में मदद की. चंद्रपॉल 29 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने सिराज की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को ठीक से नहीं मार पाए. गिल, जो 30 गज के घेरे में फील्डिंग कर रहे थे,उन्होंने दौड़कर शानदार कैच पकड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया की जानें Playing XI

गिल की फील्डिंग का वीडियो वायरल

गिल की इस शानदार फील्डिंग का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वेस्टइंडीज की टीम और उनके फैंस को चंद्रपॉल से इस दो मैचों की सीरीज में बहुत उम्मीदें थीं. तेजनारायण, पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज और कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. लेकिन 29 साल के इस बल्लेबाज ने चार पारियों में केवल 52 रन बनाए.

चंद्रपॉल का प्रदर्शन

पिछले हफ्ते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में चंद्रपॉल ने 0 और 8 रन बनाए थे. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्हें रवींद्र जडेजा ने 34 रन पर आउट किया. दूसरी पारी में रविवार दोपहर को वे 30 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए कुलदीप ने 26.5 ओवर फेंके और 82 रन देकर 5 विकेट लिए.

कुलदीप का रिकॉर्ड

कुलदीप ने शनिवार दोपहर को पहला विकेट लिया. इसके बाद सुबह के सेशन में उन्होंने तीन और विकेट चटकाए. दोपहर के बाद के सेशन में उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जेडन सील्स को आउट किया. कांपुर के इस क्रिकेटर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल के रिकॉर्ड की बराबरी की. वार्डल ने अपने 9 साल के करियर में 28 टेस्ट में 5 बार पांच विकेट लिए थे. कुलदीप ने 15 टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स ने 45 टेस्ट में चार बार पांच विकेट लिए थे.

कुलदीप यादव का बड़ा कारनामा, 68 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share