WPL 2024: 5 टीमें, 22 मैच, 10 करोड़ की प्राइज मनी और हरमनप्रीत की MI के नाम पहला ताज, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पूरा Recap यहां देखें

Women Premier League Recap: हरमनप्रीत कौर की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीता था. WPL 2024 की शुरुआत इन दोनों की टक्‍कर से ही होगी. 

Profile

किरण सिंह

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स WPL 2023 की फाइनलिस्‍ट टीमें हैं

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स WPL 2023 की फाइनलिस्‍ट टीमें हैं

Highlights:

Women Premier League: मुंबई इंडियंस वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन है

WPL: इस्सी वोंग के नाम लीग की पहली हैट्रिक

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. दूसरे सीजन के लिए सभी टीमों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. 5 टीमों के बीच चैंपियन बनने के लिए घमासान मचेगा. मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स क‍े बीच WPL 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें ही WPL के पहले सीजन की फाइनलिस्‍ट टीमें हैं.

 

पिछले सीजन हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) की अगुआई वाली मुंबई ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला खिताब जीता था. WPL का पहला सीजन सिर्फ मुंबई में ही खेला गया था, जबकि इस बार लीग के मुकाबले बेंगलुरु और दिल्‍ली में खेले जाएंगे. WPL 2023 के पहले सीजन की प्राइज मनी 10 करोड़ रुपये थी.

 

मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया ओपनिंग मैच

  
इस लीग के पहले सीजन की बात करें तो 5 टीमों के बीच 4 से 26 मार्च 2023 के बीच मुकाबले खेले गए. जहां दिल्‍ली कैपिटल्‍स, मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीम भी मैदान पर उतरी थी. वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला मैच मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया था. 


दिल्‍ली की फाइनल में सीधे एंट्री 


लीग स्‍टेज में 20 मैचों के बाद दिल्‍ली की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. दिल्‍ली और मुंबई दोनों ने लीग स्‍टेज में 8 में से 6-6 मैच जीते थे, मगर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई दूसरे नंबर पर रही. जबकि यूपी की टीम तीसरे, आरसीबी चौथे और गुजरात की टीम सबसे आखिरी पांचवें स्‍थान पर रही थी.  टॉप पर रहकर दिल्‍ली ने सीधे फाइनल में एंट्री की, जबकि मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जहां मुंबई ने 72 रन से मुकाबला जीता और फाइनल में एंट्री की.

 

पहली और एकमात्र हैट्रिक 


मुंबई और यूपी के बीच खेले गए एलिमिनटेर मैच में मुंबई की इस्सी वोंग ने पहली और WPL 2023 की एकमात्र हैट्रिक ली. उन्‍होंन उस मैच में 15 रन पर चार विकेट लिए थे. वोंग ने अपने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे, तीसरी गेंद पर सिमरन और सोफी एक्लेस्टोन को आउट करके हैट्रिक ली थी.

 

फाइनल में मैथ्‍यूज का कहर 


फाइनल में हरमनप्रीत की मुंबई ने मैग लेंनिंग की दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 7 विकेट से हराया. फाइनल में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए. मुंबई के 132 रन के टारगेट को 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. नैट सीवर ब्रंट ने 55 गेंदों पर नॉटआउट 60 रन ठोके. जबकि मुंबई की ऑलराउंडर हैली मैथ्‍यूज ने पांच रन पर 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.  


लेंनिंग और मैथ्‍यूज को खास कैप

 

वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्‍ली की कप्‍तान मैग लेंनिंग को ऑरेंज कैप मिली. उन्‍होंने 9 मैचों में सबसे ज्‍यादा 345 रन बनाए थे. सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले  बल्‍लेबाजों में दूसरे नंबर पर नैट सीवर थीं, जिन्‍होंने 10 मैचों में 332 रन बनाए थे. वहीं हैली मैथ्‍यूज 10 मैचों में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर रहीं.

 

ये भी पढे़ं-

रोहित शर्मा के भरोसेमंद बल्लेबाज ने फाइनल में टीम को दिलाई जबरदस्त जीत, विस्फोटक कप्तानी पारी से उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन करेगी WPL 2024 का आगाज, कब और कहां देख सकते हैं मैच, यहां जानें शेड्यूल से लेकर टीम तक की हर एक डिटेल्‍स

जो टीम इंडिया से ड्रॉप हुआ, रणजी ट्रॉफी खेलने को भेजा गया उसने 10 विकेट लेकर तहलका मचाया, पारी और 204 रन से दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share