भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए हाल ही में सभी 5 फ्रेंचाईजी को 4669.99 करोड़ रुपये में बेचा. जिसके बाद अब बड़ी अपडेट सामने निकलकर आई है कि कब डब्ल्यूपीएल के लिए महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा और इसकी शुरुआत कबसे होगी. जिसकी जानकारी स्पोर्ट्स तक को देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि वुमेन प्रीमियर लीग के पहले एडिशन की नीलामी 12 फरवरी को हो सकती है. जबकि इसका आगाज पांच मार्च से हो सकता है.
ADVERTISEMENT
कब होगा फाइनल
स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "अभी हमने सभी फ्रेंचाइजी बेच दी है. जिसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन यानि नीलामी का प्रोसेस हो सकता है. इसके अलावा टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पांच मार्च को पहला मैच मुंबई में खेला जा सकता है. जबकि इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जा सकता है. हम जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी करने वाले हैं." हालांकि अभी तक नीलामी के लिए बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इन 5 शहरों की खेलेंगी टीमें
वहीं पांचों फ्रेंचाइजी की बात करें तो सबसे महंगी 1289 करोड़ रुपये में अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी. जबकि मुंबई की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 912 करोड़ रुपये में, बैंगलोर की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 901 करोड़ और जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में और अंत में कैप्री समूह ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में खरीदी है. जिसके कारण यहीं टीमें अब वुमेन प्रीमियर लीग में खेलती हुईं नजर आएंगी. इसमें सबसे पहले अडानी ग्रुप ने अपनी महिला टीम के नाम का ऐलान भी कर दिया था. जिसे गुजरात जायंट्स के नाम से जाना जाएगा.
कैसा रहेगा फॉर्मेट?
वुमेन प्रीमियर लीग के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें लीग में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि बाकी नंबर दो और तीन पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले को खेलकर फाइनल में जगह बनाएंगी. सभी 5 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होम और अवे के हिसाब से दो मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. जिसके कारण लीग में 20 मैच खेले जाएंगे.
ADVERTISEMENT