WPL Auction 2023, Delhi Capitals Full Squad: जमाइमा बनीं दिल्ली की सबसे महंगी खिलाड़ी तो शेफाली ने भी उड़ाए होश, कुछ ऐसी है 18 सदस्यीय टीम

वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के पहले सीजन की नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम ने आक्रामक खिलाडि़यों की फौज तैयार कर ली है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के पहले सीजन की नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम ने आक्रामक खिलाड़ियों की फौज तैयार कर ली है. लेकिन नीलमी के शुरुआती घंटों में दिल्ली का खाता बिल्कुल भी नहीं खुला था. दिल्ली को पहली महिला खिलाड़ी लेने में काफी समय लगा. हालांकि अंत में दिल्ली ने अपना खाता खोला और जमाइमा रोड्रिगेज को उन्होंने 2.2 करोड़ में पहली खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया. लेकिन इसके बाद दिल्ली ने लगातार खिलाड़ी खरीदें जहां अंत में दिल्ली ने पूरी 18 सदस्यीय खिलाड़ियों की स्क्वॉड बना ली है.

 

दिल्ली ने सबसे ज्यादा कीमत जमाइमा को दी. जमाइमा 2.2 करोड़ में खरीदी गईं. वहीं इसके बाद शेफाली वर्मा को सबसे ज्यादा 2 करोड़ और फिर मारिजान कैप को 1.50 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने अपना बनाया. दिल्ली ने कुल लिहाज से अच्छी टीम तैयार कर ली है जिसमें ज्यादातर युवाओं को मौका मिला है.

 

 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को साल 2008 में उस वक्त के अंडर 19 कप्तान विराट कोहली को खरीदने का सबसे पहले मौका मिला था लेकिन फ्रेंचाइजी ने विराट को लेने से मना कर दिया. उसके बाद से दिल्ली ने सभी अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को अपनी टीम में शामिल किया गया. उन्मुक्त चंद (2012),  पृथ्वी शॉ (2018), यश ढुल (2022), शेफाली वर्मा (2023)

 

 

वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम के खिलाड़ियों की सूची:

1. जमाइमा रोड्रिगेज (भारत) : ----- 2.2 करोड़ रुपये

2. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) : ----- 1.10 करोड़ रुपये

3. शेफाली वर्मा (भारत) : ----- 2 करोड़ रुपये

4. शिखा पांडे (भारत) : ----- 60 लाख रुपये

5. मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका)  : ----- 1.50 करोड़ रुपये

6. टिटास साधु (भारत) : ----- 25 लाख रुपये

7. एलीस कैप्सी : -----75 लाख रुपये

8. तारा नॉरिस (अमेरिका) : -----10 लाख रुपये

9. लौरा हैरिस (ऑस्ट्रेलिया) : -----45 लाख रुपये

10. जसिया अख्तर (भारत) : -----20 लाख रुपये

11. मीनू मानी (भारत) : -----20 लाख रुपये

12. अपर्णा मॉन्डल (भारत)- (10 लाख)

13. तानिया भाटिया (भारत) : -----30 लाख रुपये

14. जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया) : -----50 लाख रुपये

15. अरुंधति रेड्डी (भारत) : -----30 लाख रुपये

16. अपर्णा मोंडल (भारत) : ----- 10 लाख रुपये

17. राधा यादव (भारत) : -----40 लाख रुपये

18. पूनम यादव (भारत) : -----30 लाख रुपये


हेड कोच : जोनाथन बैट्टी 
असिस्‍टेंट कोच : हेमलता काला 
टीम मालिक : जीएमआर-जेएसडब्‍ल्‍यू ग्रुप 
टीम राइट्स की कीमत : 810 करोड़ रुपये 

 

कब से कब तक होगा टूर्नामेंट : 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक.

 

कहां खेले जाएंगे मैच : ब्रेबोर्न स्‍टेडियम (मुंबई), डीवाई पाटिल स्‍टेडियम (नवी मुंबई)

 

कुल कितने मैच होंगे : 22

 

पांच टीमें : दिल्‍ली कैपिटल्‍स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्ज    

 

वीमंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट 
1. हर टीम बाकी की चार टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. जिसका मतलब कि पांचों टीमें कुल 20 लीग मैच खेलेंगी. 
2. इन 20 लीग मैचों के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीमें खिताब की रेस से बाहर हो जाएंगी. जबकि शीर्ष तीन टीमें खिताब की लड़ाई जारी रखेंगी.
3. लीग चरण के 20 मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. 
4. एलिमिनेटर: प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. ये एक तरह से सेमीफाइनल मुकाबला होगा.  
5. एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. जिसका मुकाबला खिताब के लिए प्‍वाइंट्स टेबल की टॉपर टीम से होगा.

 

यह भी पढ़ें: 

WPL Auction 2023, Gujarat Giants Full Squad: अदाणी की गुजरात जायंट्स ने विदेशियों पर लगाया दांव, जानिए किस-किसको लिया

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: इंग्लैंड की तरफ से महिला टी20 में पहली हैट्रिक लेने वाली अंग्रेज क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपए

WPL Auction 2023, UP Warriorz Full Squad: यूपी ने दीप्ति शर्मा सहित किस विदेशी खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, जानें उनकी टीम

WPL Auction 2023, Delhi Capitals Full Squad: दिल्ली में आई भारत की सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शेफाली वर्मा को मिले इतने करोड़ रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share