WPL 2026 : ली और शेफाली के धमाल से दिल्ली ने खोला जीत का खाता, यूपी ने लगाई हार की हैट्रिक

WPL 2026 : दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. पहले दो मैच हार चुकी दिल्ली ने लिजेल ली और शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी के दम पर मैच को अपने नाम किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Delhi Capitals' Shafali Verma and Lizelle Lee

लीजेल ली और शेफाली वर्मा

Story Highlights:

WPL 2026 : दिल्ली ने यूपी की टीम को बुरी तरह से धोया

WPL 2026 : दिल्ली ने सात विकेट से दर्ज की जीत

WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के पहले दोनों मैच हारने वाली दिल्ली और यूपी के बीच पहली जीत दर्ज करने का कड़ा मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमें अभी तक दो मैचों मे दोनों हारकर एक दूसरे के सामने आई और इसमें दिल्ली की टीम ने जीत से अंकों का खाता खोला. दिल्ली के लिए सलामी बैटर लिजेल ली (67) और शेफाली वर्मा (36) ने विस्फोटक बैटिंग से मैच को एकतरफा कर दिया. जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी की टीम को आठ विकेट से बुरी तरह हराया.

यूपी ने पहले खेलते हुए बनाए 154 रन

यूपी वॉरियर्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 47 पर दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन सलामी बैटर मेग लैनिंग ने 38 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 54 रन की पारी खेली. जबकि 36 गेंद में सात चौके से हरलीन देओल ने 47 रन बनाए. जिससे यूपी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन का टोटल बनाया और दिल्ली के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट मारिजान कैप और शेफाली वर्मा ने झटके.

राहुल की सेंचुरी पर भारी पड़ा मिचेल का शतक, न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया

दिल्ली ने अंतिम गेंद पर दर्ज की जीत

155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बैटर शेफाली वर्मा और लिजेल ली के बीच ताबड़तोड़ शुरुआत हुई. इन दोनों ने ओपनिंग में ही विस्फोटक पारी से मैच को हल्का कर दिया. लिजेल ली ने 31 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से फिफ्टी जड़ी. जबकि शेफाली वर्मा ने भी मोर्चा संभाले रखा. ली ने 44 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 67 रन बनाए तो 32 गेंद में छह चौके से 36 रन की पारी शेफाली वर्मा ने खेली. लेकिन अंत में मैच फंसा तो एक बॉल पर दिल्ली को एक रन की दरकार थी। इस पर लौरा वोल्वार्ड्ट ने चौक जड़ा और 24 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 25 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि जेमिमा ने 14 गेंद में 21 रन बनाआर और छह गेंद में पांच रन बनाकर मारिजान कैप नाबाद रहीं। जिससे दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में क्यों मिली हार? कप्तान गिल ने बताया बड़ा कारण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share