आईपीएल 2025 सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बैटर बन गए. इतना ही नहीं वैभव 14 साल में डेब्यू करने वाले आईपीएल में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं. वैभव की बैटिंग को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई साल तक आईपीएल खेलने वाले अंबाती रायुडू ने वैभव को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?
चेन्नई के लिए आईपीएल और टीम इंडिया के लिए भी मध्यक्रम में खेल चुके अंबाती रायुडू ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
वैभव के बैट की स्पीड काफी शानदार है. जिस तरह से उसका व्हिप होता है उम्मीद है कि कोई भी बदले नहीं. वह धीरे-धीरे और बेहतर होते चले जायेंगे. उनके बल्ले की स्पीड बिल्कुल ब्रायन लारा जैसी है. उन्हें लारा के पास जाकर बात करना चाहिए. वही उनको बता सकते हैं कि डिफेंस करते हुए जब आप हल्के हाथ से खेलते हैं तो कैसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसलिए अगर सीख गए तो शानदार टैलेंट होंगे.
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में दिखाया जलवा
वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो 14 साल की उम्र में ही उन्होंने भारतीय नहीं बल्कि विदेशी फैंस भी बना लिए हैं. वैभव ने बीते सीजन सात मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक भी शामिल है. वैभव अंडर-19 टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. अब वैभव सूर्यवंशी वाली अंडर-19 टीम अगले माह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आएगी. बिहार से आने वाले वैभव अभी तो पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन और छह लिस्ट ए मैचों में 132 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली को लेकर स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा - मैं बल्ले के चक्कर में बदनाम हो गया और...
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, 15 साल से जुड़े इस शख्स की छुट्टी
ADVERTISEMENT