ट्रेंडिंग

विराट कोहली को लेकर स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा - मैं बल्ले के चक्कर में बदनाम हो गया और...

Rinku Singh and Virat Kohli : आईपीएल 2025 सीजन के दौरान विराट कोहली से नहीं मिले रिंकू सिंह और उन्होंने बताया इसके पीछे का बड़ा राज.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star batter Rinku Singh in this frame

रिंकू सिंह

Story Highlights:

रिंकू सिंह ने बल्ले को लेकर कही बड़ी बात

रिंकू सिंह बीते सीजन विराट कोहली से नहीं मिले

आईपीएल में केकेआर की टीम से धमाल मचाने वाले और टी20 टीम इंडिया में फिनिशर के रूप में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह अब किसी स्टार से कम नहीं हैं. रिंकू सिंह ने एक बार विराट कोहली से बल्ला लिया. लेकिन बैट टूटने पर फिर से वो कोहली के पास गए और दूसरा बैट लेकर आए. रिंकू सिंह का यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और अब उन्होंने बल्ले वाले किस्से पर बड़ा खुलासा किया है.

रिंकू सिंह ने कोहली को लेकर क्या कहा ?

यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह हैं और उन्होंने न्यूज़ 24 से बातचीत में कोहली के साथ बल्ले वाले किस्से को याद करते हुए कहा,

मैं बल्ले के चक्कर में थोड़ा ज्यादा ही बदनाम हो गया. मैं ऐसे ही नॉर्मल मिलने जाता भैया से और बल्ला भी मांग लेता. कैमरामैन पीछे रहते थे और चीजें लोगों के अंदर अच्छी नहीं जा रहीं थी. ये मेरे और भैया के लिए सही नहीं था. क्योंकि बैट वाला वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा था. मैं इस सीजन भैया के पास नहीं दिखा. इस बार मैंने रोहित भाई और धोनी भैया से बैट लिया था. बड़े-बड़े खिलाड़ियों का बल्ला मिलना एक बड़ी बात होती है.

रिंकू सिंह की बात करें तो यूपी टी20 लीग के बाद वो एशिया कप ले लिए रवां हो जायेंगे. टीम इंडिया में अपने चयन को लेकर रिंकू सिंह ने कहा,

ये मेरे लिए एक बड़ा मौका था क्योंकि पिछले साल मैं वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूक गया था. मेरी तैयारी अच्छी है और बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी मैं दोनों में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी जीतेगी.

रिंकू सिंह ने बनाए 546 रन

टीम इंडिया की बात करें तो एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के अंडर रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. रिंकू सिंह की बात करें तो भारत के लिए वह 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.00 की औसत से 546 रन बना चुके हैं. जिसमें तीन फिफ्टी शामिल हैं. रिंकू सिंह अब बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचाकर टीम इंडिया को एशिया कप जिताना चाहेंगे. एशिया का में 10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला यूएई से है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, 15 साल से जुड़े इस शख्स की छुट्टी

Asia Cup 2025: बांग्लादेश की एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा, 3 साल से बाहर खिलाड़ी को बुलाया, पूर्व कप्तान शांटो स्टैंड बाई में भी नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share