ट्रेंडिंग

'विराट कोहली और रोहित शर्मा को फेयरवेल क्यों...', दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने बताई अंदर की बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI रिटायरमेंट पर BCCI ने दिया बयान (Photo: AFP)

Story Highlights:

2027 तक वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे रोहित और विराट

रोहित और विराट पर राजीव शुक्ल ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो चली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर ये दोनों खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित और विराट के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया.

राजीव शुक्ला ने रोहित और विराट को लेकर क्या कहा ?

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक टॉक शो में रोहित शर्मा और विराट कोहली को फेयरवल देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा करने की बात पर कहा,

लोगों को इन दोनों के फेयरवेल की क्यों इतनी चिंता है. दोनों खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट हैं और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर खेल रहे हैं तो फिर फेयरवेल क्यों. बीसीसीआई की नीति साफ़ है कि वह कभी भे खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता. खिलाड़ी को खुद फैसला लेना होता है. उन लोगों को खुद फैसला लेना होगा कि कब संन्यास लेना है या नहीं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलना चाहेंगे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. अब ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, 15 साल से जुड़े इस शख्स की छुट्टी

Asia Cup 2025: बांग्लादेश की एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा, 3 साल से बाहर खिलाड़ी को बुलाया, पूर्व कप्तान शांटो स्टैंड बाई में भी नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share