पृथ्वी शॉ फिर बिना खाता खोले हुए आउट तो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मिलकर ठोक दिए 130 रन, छक्के- चौकों की बरसात, VIDEO

पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के बीच 130 रन की साझेदारी हुई.

Profile

Neeraj Singh

suryakumar yadav during syed mushtaq ali trophy

suryakumar yadav during syed mushtaq ali trophy

Highlights:

पृथ्वी शॉ फिर फ्लॉप हुए हैं

शॉ सर्विसेज के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने 130 रन की साझेदारी की

मुंबई के स्टार बैटर और दिल्ली कैपिटल्स में न बिकने वाले पृथ्वी शॉ कमबैक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक वो फ्लॉप रहे हैं. शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं जिसमें एक बार फिर वो बिना खाता खोले आउट हो गए. शॉ दूसरी बार डक पर आउट हुए. बता दें कि सर्विसेज के कप्तान मोहित अहलावत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पूना पूनिया ने शॉ को पारी की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया.  अब तक शॉ ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं जिसमें वो दो बार डक पर आउट हुए हैं. वहीं तीन बार वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं.

वहीं मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंद पर 20 रन ठोके . उन्हें विकास यादव ने आउट किया. अजिंक्य रहाणे हालांकि अपनी अच्छी फॉर्म को आगे लेकर नहीं जा पाए और 9वें ओवर में 18 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. 

Mumbai have set a target of 193 in front of Services 🎯

Suryakumar Yadav (70 off 46) and Shivam Dube (71*off 37) put on a solid 130-run stand!

Can Services chase it down? #SMAT | @IDFCFIRSTBank

Scorecard ▶️ https://t.co/fYSxpPPSvj pic.twitter.com/0KOJI9uxuy

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024

सूर्य- दुबे का बवाल

सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पहला मुकाबला खेल रहे थे. वहीं दुबे ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज मिस की थी. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज जब मैदान पर उतरे तब आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखे. दोनों ने मिलकर सर्विसेज के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. स्पिनर्स ने पूरी कोशिश की लेकिन दोनों बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए. दोनों ने 66 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 4 छक्के और 7 चौके लगाए और 46 गेंद पर 70 रन ठोके. उन्हें विशाल गौर ने फाइनल ओवर में आउट किया. वहीं दुबे 37 गेंद पर नाबाद 71 रन पर रहे. दुबे ने भी उतने ही चौके- छक्के लगाए. इस तरह मुंबई ने 4 विकेट गंवा कुल 192 रन ठोके. 

शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से किया कमाल

सर्विसेज की टीम जब रन चेज के लिए उतरी तब शार्दुल ठाकुर को ने नितिन तंवर को चौथी गेंद पर आउट किया. दूसरे ओवर में उन्होंने कुवर पाठक और विनीत धांखर को किया. पावरप्ले में ठाकुर को खेलना मुश्किल हो रहा था. ठाकुर आईपीएल में अनसोल्ड रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. अंत में मोहित राठी और पूनिया ने कोशिश की लेकिन सर्विसेज की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 153 रन पर ढेर हो गई और 40 रन से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share