भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ पंगे को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. ग्रेग चैपल साल 2005 में टीम इंडिया के हेड कोच बने और साल 2007 में जब टीम इंडिया को बुरी तरह ग्रुप स्टेज में ही हार मिली तो उसे बाहर होना पड़ा. इस दौरान टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का ग्रेग चैपल के साथ पंगा भी हुआ. जब कोच चैपल ने उनसे कहा कि अगर तुमने इस मैच में स्कोर नहीं किया तो टीम से बाहर कर देंगे.
ADVERTISEMENT
वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा ?
भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार से अधिक रन बनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग ने द लाइफ सेवर शो के दौरान बातचीत में कहा,
ग्रेग चैपल के कुछ शब्दों से मुझे काफी दुःख हुआ था. मैं थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा था ओर उन्होंने कहा कि तुम अगर अपने पैर को मूव नहीं करोगे तो रन नहीं बना सकोगे. मैंने जवाब दिया कि ग्रेग मैंने 50 से ज्यादा की औसत से छह हजार से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद हमारी काफी जोरदार बहस हुई. इसके बाद राहुल द्रविड़ आए और उन्होंने हम दोनों को शांत किया.
सहवाग ने आगे कहा,
जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाने लगा तो रन बनाकर आना वरना मैं तुम्हे टीम से बाहर कर दूंगा. उस दिन टेस्ट मैच के दूसरे सेशन तक मैंने बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बना लिए थे. मैंने राहुल द्रविड़ से कहा कि अपने कोच से बोलना कि मेरे पास ना आए.
वीरेंद्र सहवाग का करियर
वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के मुल्तान मैदान में 319 रन की पारी खेली. जिसके चलते वह मुल्तान के सुल्तान भी कहे जाने लगे. सहवाग ने 49.34 की धमाकेदार औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाए और 23 टेस्ट शतक जमाए. जबकि 251 वनडे मैचों में उनके नाम 35.05 की औसत से 8273 रन 15 शतक के साथ दर्ज हैं. इसके अलावा 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 394 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली को लेकर स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा - मैं बल्ले के चक्कर में बदनाम हो गया और...
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, 15 साल से जुड़े इस शख्स की छुट्टी
ADVERTISEMENT