मेसी ने जीता वर्ल्ड कप तो रोनाल्डो ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई, कहा- मैंने बहुत सारे...

फीफा वर्ल्ड 2022 (Fifa World Cup 2022) का फाइनल वो फाइनल था जिसका इंतजार दुनिया के सभी फैंस को था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

फीफा वर्ल्ड 2022 (Fifa World Cup 2022) का फाइनल वो फाइनल था जिसका इंतजार दुनिया के सभी फैंस को था. और ऐसा इसलिए था क्योंकि वो सबसे महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को खिताब पर कब्जा करते हुए देखना चाहते थे. रविवार को अर्जेंटीना ने ये कर दिखाया और पेनल्टी में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. मेसी ने अपने हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई और ये भी ऐलान कर दिया कि वो इस वर्ल्ड कप के बाद रिटायर नहीं होंगे बल्कि अर्जेंटीना के लिए और खेलेंगे.

 

रोनाल्डो ने की तारीफ
फाइनल के बाद मेसी को दूसरा वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल अवॉर्ड मिला. ये टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को मिलता है. साल 2014 वर्ल्ड कप में भी मेसी ये जीत चुके हैं. ऐसे में इस जीत के बाद ब्राजील के लेजेंड रोनाल्डो नजारियो ने सोशल मीडिया पर मेसी की तारीफ की.

 

रोनाल्डो ने ट्विटर पर कहा कि, मेसी मेसी के पास ऐसी काबिलियत है कि वह अकेले दम पर किसी भी टीम को मात दे सकते हैं. मैंने बहुत सारे ब्राजीलियाई लोगों को देखा और दुनिया भर के लोग इस रोमांचक फाइनल में मेसी को सपोर्ट कर रहे थे. इस शानदार जीत के लिए 'बधाई हो मेसी!

 

 

 

मैच की बात करें तो कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भी लियोनल मेसी का मैजिक जारी रहा. जिसके चलते अर्जेंटीना ने स्टार खिलाड़ियों से सजी फ्रांस को 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. इस तरह अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के 92 सालों के इतिहास में कुल तीसरी बार कब्जा जमाया. इससे पहले अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में भी फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हासिल किया था. ऐसे में फ्रांस ने दो गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और मैच को अंत में 3-3 से बराबरी पर ला दिया था. हालांकि अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर बाजी हासिल कर डाली. दक्षिण अमेरिकी टीम को 23वें मिनट में ही उस वक्त लीड मिल गई जब मेसी ने पेनल्टी की मदद से गोल दाग दिया. इस तरह अर्जेंटीना की टीम यहां 1-0 की लीड पर थी. लेकिन 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने शानदार गोल दाग स्कोर को 2-0 कर दिया. 80वें मिनट तक मैच अर्जेंटीना की पक्ष में जा रहा था लेकिन तभी किलियन एमबापे ने गोल कर दिया और टीम का स्कोर 2-1 हो गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share