5वें फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नार्थ मैसेडोनिया को मात देकर पुर्तगाल ने कतर 2022 के लिए किया क्वालीफाई

ब्रूनो फर्नांडीस (Bruno Fernandes) ने मंगलवार को इटली के विजेता उत्तर मैसेडोनिया (North Macedonia) के खिलाफ दो गोल दागकर पुर्तगाल (Portugal) को 2022 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करवा दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ब्रूनो फर्नांडीस (Bruno Fernandes) ने मंगलवार को इटली के विजेता उत्तर मैसेडोनिया (North Macedonia) के खिलाफ दो गोल दागकर पुर्तगाल (Portugal) को 2022 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करवा दिया. इटली के बाहर होने के बाद उत्तर मैसेडोनिया विश्व कप फाइनल में अपनी पहली उपस्थिति का सपना देख रहा था, लेकिन पुर्तगाल (Christiano Ronaldo) और फर्नांडीस ने इसे दूर का सपना बना दिया. ऐसे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अब विश्व कप जीतने का एक और मौका मिलेगा. टीम ने कतर में इस साल के आखिर में होने वाले फुटबॉल महासमर के लिये क्वालीफाई किया. कतर में 21 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में मेजबान सहित 32 टीम भाग लेंगी जिनमें से अभी तक 27 टीम ने क्वालीफाई कर लिया है.


विश्व कप के ड्रा शुक्रवार को डाले जाएंगे. पुर्तगाल की जीत से ड्रा के लिये पहली आठ टीम कतर, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, पुर्तगाल और स्पेन तय हो गयी हैं. क्रोएशिया, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और उरुग्वे वरीयता की दूसरी श्रेणी में शामिल हैं. इनके साथ मेक्सिको या अमेरिका में से किसी एक टीम को शामिल किया जाएगा जो बुधवार को क्वालीफाई करेगी. सभी की निगाहें उत्तरी मेसेडोनिया पर टिकी थी जिसने पिछले सप्ताह इटली को 1-0 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था. पुर्तगाल के खिलाफ हालांकि वह उलटफेर नहीं कर पाया. पुर्तगाल ने कुल आठवीं और लगातार छठी बार विश्व कप में जगह बनायी.


रोनाल्डो ने दिया मैसेज

रोनाल्डो ने पुर्तगाली भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘लक्ष्य हासिल किया, हम कतर विश्व कप में खेलेंगे, हम अपनी सही जगह पर हैं! अपार समर्थन के लिये सभी पुर्तगालियों का आभार! दमदार पुर्तगाल.’’ जिन यूरोपीय टीमों ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया है उनमें बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, सर्बिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, पोलैंड और पुर्तगाल शामिल हैं.


दक्षिण अमेरिका से अब तक ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वेडर और उरुग्वे ने क्वालीफाई किया है. अफ्रीका से सेनेगल, घाना, कैमरून, ट्यूनीशिया और मोरक्को ने जबकि एशिया से ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और सऊदी अरब ने अब तक विश्व कप में जगह बनायी है. उत्तरी और मध्य अमेरिका एवं कैरेबियाई क्षेत्र से अब तक कनाडा ने क्वालीफाई किया है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share