फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को यूरो कप में 1-0 से धूल चटा दी. ऑस्ट्रिया को अपना गोल ही भारी पड़ा जब मैक्समिलियन वेबर ने खुद के नेट में ही गोल दाग दिया. वोबर ने एमबापे के कटबैक को अपने ही नेट्स में डाल दिया. ये गोल हाफटाइम से 7 मिनट पहले हुआ. हालांकि इस मैच में किलियम एमबापे चोटिल हो गए. एमबापे की नाक टूट गई और पूरी जर्सी खून से लथपथ थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाा गया. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन आगे के कुछ मैच मिस करेगा.
ADVERTISEMENT
फ्रांस ने इस जीत के साथ ग्रुप डी के ओपनर मुकाबले में 3 पाइंट्स हासिल कर लिए हैं. लेकिन टीम के कप्तान को मैच के दौरान एम्बुलेंस में अस्पताल जाना पड़ा. फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स, जिन्होंने अपने नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम को 100वीं जीत दिलाई ने कहा कि टीम एमबापे की चोट से संबंधित घटनाक्रम पर नजर रखेगी. कोच ने आगे कहा कि, "उनकी नाक बहुत खराब हो गई है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मेडिकल स्टाफ उन का इलाज कर रहा है या नहीं. हमें देखना होगा कि क्या किया जा रहा है और इसमें कितना समय लगेगा. आज रात हमारे लिए यह बहुत बुरी खबर है."
नीदरलैंड्स से भिड़ेंगी फ्रांस
फ्रांस और नीदरलैंड्स का अगला मुकाबला शुक्रवार को लीपज़िग में होगा, जबकि ऑस्ट्रिया का मुकाबला उसी दिन बर्लिन में पोलैंड से होगा. बता दें कि ऑस्ट्रिया ने टूर्नामेंट में सात मैचों की अपराजित लय के साथ कुछ प्रभावशाली परिणाम हासिल किए थे और उनकी टीम इस यूरो के दौरान परिचित मैदान पर है.उनके कोच रैंगनिक जर्मनी से हैं और उनके शुरुआती लाइन-अप के आठ खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में जर्मन बुंडेसलीगा में खेला था. वहीं फ्रांस की बात करें तो टीम कप्तान एमबापे के नेतृत्व में काफी ज्यादा टैलेंटेड है.
बता दें कि फ्रांस के कप्तान एमबापे पर ऑस्ट्रिया फैंस ने समय बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. एमबापे जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. अंत में उन्हें ओलिवर जीरोड ने रिप्लेस किया. एमबापे के पास गोल करने का भी मौका था लेकिन वो चूक गए.
ये भी पढ़ें
Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1
ADVERTISEMENT