India vs Bangladesh मैच में बवाल, पेनल्टी शूटआउट बेनतीजा, कॉइन टॉस में भारत जीता तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हंगामा, शेयर करनी पड़ी ट्रॉफी

भारत और बांग्लादेश अंडर 19 महिला फुटबॉल टीमों के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल में खूब हंगामा हुआ. खिलाड़ी अधिकारियों से भिड़ गईं तो दर्शकों ने भी उत्पात मचाया.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत और बांग्लादेश को सैफ महिला अंडर 19 चैंपियनशिप में संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

भारत और बांग्लादेश को सैफ महिला अंडर 19 चैंपियनशिप में संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

Highlights:

भारत और बांग्लादेश सैफ महिला अंडर 19 चैंपियनशिप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 11-11 से बराबर रहे.

भारत और बांग्लादेश को दोनों को बाद में संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया यह फैसला विरोध-प्रदर्शन के बाद हुआ.

भारत और बांग्लादेश के बीच सैफ महिला अंडर 19 चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबला विवाद और हंगामे की भेंट चढ़ गया. मैच अधिकारियों में असमंजस, खिलाड़ियों के विरोध और दर्शकों के प्रदर्शन के बीच दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. इस मुकाबले में दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 से बराबर रही. पेनल्टी शूटआउट में भी नतीजा नहीं निकला और 11-11 से बराबरी रही. फिर अधिकारियों ने सिक्का उछाला और इसके जरिए भारत को विजेता घोषित कर दिया. लेकिन बांग्लादेशी टीम के विरोध और दर्शकों के प्रदर्शन के बाद मामला बिगड़ गया. मामले का हल निकालते हुए दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर चैंपियनशिप का समापन किया गया.

 

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला ढाका में खेला गया. इसमें 90 मिनट के खेल में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही. रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट का फैसला किया. यहां दिलचस्प बात यह रही कि गोलकीपर्स सहित दोनों टीम की सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने पेनल्टी किक को गोल में बदल दिया. स्कोर 11-11 पर पहुंचने के बाद रेफरी पेनल्टी शूटआउट जारी रखने ही वाली थीं कि उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर दिया गया. अचानक उन्होंने दोनों टीम की कप्तानों को बुलाया और सिक्का उछाला गया. सिक्का भारत के पाले में गिरा और भारतीय खिलाड़ी विजेता बनने को लेकर खुशियां मनाने लगीं.

 

 

कॉइन टॉस से भारत बना चैंपियन, मामला बिगड़ा

 

रेफरी के कॉइन टॉस से भारत को विजेता घोषित करने से बांग्लादेशी टीम बिफर गईं. उन्होंने खेल का मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया. अब अफरातफरी का माहौल बन गया. एक तरफ जहां खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी. दूसरी तरफ मैच देखने आए दर्शकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. मेजबान टीम के समर्थन में भीड़ मैदान पर बोतलें फेंकने लगी और खूब नारेबाजी हुई. हालात बिगड़ते देखकर आयोजकों को पीछे हटना पड़ा. लगभग घंटेभर तक मामल उलझा रहा. फिर मैच कमिश्वर ने फैसला बदला और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया.

 

 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक सूत्र ने कहा कि विवाद को खत्म करने की मंशा से उन्होंने फैसले को मान लिया. सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘यह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अच्छा बर्ताव था. हमने दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित करने के फैसले को स्वीकार कर लिया.’

 

ये भी पढ़ें

Neeraj Chopra: रोजर फेडरर के बाद अब ‘आइस पैलेस में नीरज चोपड़ा की भी एंट्री, स्विट्जरलैंड ने भारतीय स्‍टार को दिया बड़ा सम्‍मान
बवाल मचने के बाद लियोनल मेसी का मैच खेलने पर बड़ा ऐलान, इंटर मियामी के मुकाबले में बेंच पर बैठे रहने पर मचा था हंगामा
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share