Chinglensana singh, Manipur violence: मणिपुर हिंसा में भारतीय खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह का सब कुछ तबाह हुए करीब 10 महीने बीत गए हैं, मगर उनका दर्द अभी भी कम नहीं हुआ. वो सब कुछ सभी करने के लिए अभी तक जूझ रहे हैं. उस रात का दर्द ना तो वो भुला पाए और ना ही उनका परिवार. 3 मई 2023 को मणिपुर में हिंसा हुई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उस हिंसा में करीब 175 लोग मारे गए. 5 हजार घर जला दिए गए. 70 हजार लोग बेघर हो गए. लोगों को रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा. इस हिंसा का शिकार भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना भी हुए. उन्होंने ESPN को उस दर्द के बारे में बताया, जिससे वो गुजरे और उनका परिवार गुजरा. उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीने से उनका परिवार किस सदमे से गुजर रहा है. उसका परिवार नई शुरुआत के लिए लड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि बात 3 मई थी. वो AFC प्लेऑफ में बेंगलुरु एफसी की तरफ से मोहन बागान के खिलाफ खेल रहे थे. मैच के बाद उन्होंने देखा कि उन्हें परिवार के काफी मिस्ड कॉल और मैसेज आए हैं. जिसे देखकर वो टेंशन में आ गए. जिसके बाद उन्हें मणिपुर की स्थिति के बारे में पता चला. उनका परिवार मणिपुर में घर के अंदर बंद था. वो लोग शांति से घर में छुपे हुए थे. कुछ लोग सड़क पर बंदूक के साथ घूम रहे थे. फायरिंग कर रहे थे. ऐसे में उनका परिवार बिना शोर किए घर में छुप गया. उनके भाई का बेटा करीब डेढ साल का था, जो रोने लगा था. उनके परिवार को मजबूरी में छोटे बच्चे का मुंह दबाना पड़ा, ताकि आवाज बाहर ना जाए. भारतीय फुटबॉलर ने बताया कि वो उनके लिए बहुत डरावना पल था. उस वक्त उनके परिवार को उनकी जरूरत थी.
परिवार का किया गया रेस्क्यू
उन्होंने आर्मी में मौजूद अपने कुछ दोस्तों को फोन कॉल किए. वो उस दिन सुबह 4.30 बजे तक फोन कॉल पर थे. उन्होंने परिवार को फोन रखने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने एक मेजर से बात की और परिवार को अगली सुबह वहां से निकालने का इंतजाम किया. जिसके बाद परिवार को नजदीक के आर्मी कैंप में ले जाया गया. 4 मई को परिवार रेस्क्यू के बाद उन्हें मालूम चला कि उनका घर चला दिया गया है. उनके जानने वालों ने वीडियो भेजे. उन्हें वीडियो कॉल किए गए, जिसमें उन्होंने देखा कि उनके घर से धुंआ निकल रहा है. वो पल उनके लिए बहुत दर्दनाक था. जिसके बाद वो परिवार के मना करने के बावजूद उनके पास गए. चिंगलेनसाना का कहना है कि सबसे अहम बात ये है कि वो लोग जिंदा हैं.
परिवार के लिए बना रहे हैं घर
भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि इसके बाद करीब दो सप्ताह उनका परिवार उनके अंकल के घर में रहा. इसके बाद उन्होंने परिवार के लिए घर खोजा. मणिपुर में उनके बड़े परिवार के लिए किराए पर घर खोजना बहुत मुश्किल था. किस्मत से उनके दोस्त सलाम रंजन ने अपने लिए नया घर बनवाया, जहां सलाम का पूरा परिवार शिफ्ट हो गया और चिंगलेनसाना का परिवार उनके पुराने घर में शिफ्ट हो गया. वो लोग अभी भी उसी घर में रह रहे हैं. उनकी जॉइंट फैमिली में करीब 20 लोग है. चिंगलेनसाना ने बताया कि अब परिवार के लिए नया घर बनवा रहे हैं. उनका कहना है कि वो अभी भी अपने पुराने घर की तरफ नहीं लौट सकते, क्योंकि स्थिति अभी भी खराब है. लड़ाई अभी भी चल रही है. उनका भी सब कुछ बर्बाद हो गया है. उनके पास पिता के तरफ की मोइरांग में जमीन है, जहां वो नया घर बनवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT