SAFF Championship 2023: पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने में छूटे पसीने, पहले वीजा मिलने में देरी फिर एक साथ टिकटें नहीं मिली

पाकिस्तान (Pakistan Football Team) ने मेजबान भारत के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप 2023 (SAFF Championship 2023) के अपने पहले मैच से पहले इस तरह की तैयारी की उम्मीद नहीं की होगी.

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan Football Team) ने मेजबान भारत के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप 2023 (SAFF Championship 2023) के अपने पहले मैच से पहले इस तरह की तैयारी की उम्मीद नहीं की होगी. टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी बुधवार (21 जून) को होने वाले मुकाबले से सिर्फ छह घंटे पहले भारत पहुंचे क्योंकि एक ही फ्लाइट में सभी टिकट उपलब्ध नहीं थे. अजीब परिस्थितियों की शुरुआत पाकिस्तान टीम के बुधवार तड़के एक बजे मॉरिशस से पहुंचने पर हुई. खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सहित पाकिस्तान दल के 32 सदस्यों को एक ही विमान में सीटें नहीं मिली और उन्हें दो समूह में यात्रा करनी पड़ी.

 

पहले समूह ने सुबह चार बजे बेंगलुरु की उड़ान ली लेकिन दूसरा समूह मुंबई हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन से जुड़े कुछ मुद्दों के कारण सुबह सवा नौ बजे की उड़ान से ही रवाना हो पाया. दूसरा समूह कांतीर्वा स्टेडियम के करीब टीम होटल में मुकाबले की शुरुआत से बमुश्किल छह घंटे पहले एक बजे के बाद ही पहुंचा पाया. हालांकि माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के देर से पहुंचने के बावजूद मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम साढ़े सात बजे ही शुरू होगा.

 

भारत-पाकिस्तान मैच में नहीं होगा बदलाव


इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘हां, मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और अभी इसके स्थगित होने की कोई संभावना नहीं है.’ स्थानीय मेजबान संघ कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ (केएसएफए) ने मेहमान टीम के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. केएसएफए सचिव एम सत्यनारायण ने पीटीआई को बताया, ‘पाकिस्तान टीम को शीर्ष स्तर की सुरक्षा दी जाएगी और हमें शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. टीम बस की सुरक्षा के लिए एक वाहन साथ होगा, टीम होटल और आयोजन स्थल पर पुलिसकर्मियों को कई परत में तैनात करना जैसे व्यापक उपाय होंगे और उनके साथ एक सुरक्षा विशेषज्ञ भी भेजा जाएगा.’

 

 

5 साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान


सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान का सामना 21 जून को भारत, 24 जून को कुवैत और 27 जून को नेपाल से होना है. सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला फुटबॉल मैच भी है. पिछले मुकाबले में भारत ने सैफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का आना वीजा जारी होने में देरी के कारण अनिश्चितता से घिरा हुआ था. सोमवार रात (19 जून) मॉरिशस में भारतीय उच्चायोग ने आखिरकार सभी लंबित आवेदनों को मंजूरी दे दी जिससे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा का मार्ग खुला. पाकिस्तान की टीम चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मॉरिशस में थी जिसे जिबूती ने जीता.

 

ये भी पढ़ें

INDIA vs PAKISTAN PREVIEW : मैच से पहले कप्तान ने कहा ' PAKISTAN से तो जीतना ही है '
भारत में मैच खेलना चाहती थी मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, पैसों की तंगी के चलते फिसला मुकाबला
Intercontinental Cup Final में कोच की फटकार ने भरा टीम इंडिया में जोश, सुनील छेत्री बोले- बता नहीं सकता ऐसे शब्द बोले गए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share