भारत ने न्‍यूजीलैंड का सपना किया चकनाचूर, हाईवोल्‍टेज मैच में बुरी तरह से रौंदकर मचाया तहलका

सुल्‍तान जोहोर कप जूनियर मैंस हॉकी टूर्नामेंट के ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को शूटआउट में हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया

Highlights:

भारत ने न्‍यूजीलैंड को शूटआउट में हराया

भारत ने सुल्‍तान जोहोर कप में ब्रॉन्‍ज जीता

भारत ने न्‍यूजीलैंड के सपने को तोड़ते हुए सुल्‍तान जोहोर कप जूनियर मैंस हॉकी टूर्नामेंट 2024 में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत लिया है. ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. आखिरी मिनट तक दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर चली. भारत ने अटैकिंग शुरुआत बढ़त हासिल कर ली थी, मगर आखिरी मिनटों में न्‍यूजीलैंड ने पलटवार करके मुकाबले को रोमांचक बना दिया.

भारत ने गोलकीपर बिक्रमजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्‍यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर मेडल अपने नाम किया. निर्धारित समय में मैच 2-2 बराबर रहा, जिसके बाद दोनों के बीच शूटआउट खेला गया. शूटआउट में भारत की तरफ से स्ट्राइकर गुरजोत सिंह, मनमीत सिंह और सौरभ आनंद कुशवाह ने पेनल्टी को गोल में बदला, जबकि बिक्रमजीत ने तीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई. 

पहले हाफ में भारत का दबदबा

इससे पहले निर्धारित समय में दिलराज सिंह (11वें मिनट) और मनमीत सिंह (20वें) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन न्यूजीलैंड ने आखिरी क्वार्टर में ओवेन ब्राउन (51वें) और जोंटी एल्म्स (57वें) के गोल की मदद से अच्छी वापसी की. भारत ने पहले 20 मिनट में ही दो गोल कर दिए थे. खेल के 11वें मिनट में ही दिलराज ने मुकेश टोप्पो की मदद से गोल करके भारत को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने खेल पर नियंत्रण बनाए रखा. मनमीत ने 20वें मिनट में अनमोल एक्का और मुकेश के शानदार स्टिकवर्क की मदद से मैदानी गोल किया. 

तीसरे क्वार्टर में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई, मगर न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में दो अहम गोल करके वापसी की, जिससे भारत की ब्रॉन्‍ज जीतने का इंतजार थोड़ा लंबा हो गया. खेल के 51वें मिनट में ब्राउन ने ब्रैडली रोथवेल के क्रॉस पर बड़ी खूबसूरती से मैदानी गोल किया.  इसके छह मिनट बाद एल्म्स ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। एल्म्स ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक बनाई थी. 

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share