चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, कप्‍तान हरमनप्रीत ने कहा- ब्रॉन्‍ज का जश्‍न खत्‍म, अब टाइटल पर नजर

भारतीय हॉकी टीम आठ से 17 सितंबर तक चीन में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी. टीम इस टूर्नामेंट के लिए रवाना हो गई है.

Profile

SportsTak

India Men Hockey Team,  Asian Champions Trophy, hockey, hockey news, Harmanpreet Singh, sports news

हरमनप्रीत सिंह

Highlights:

भारतीय हॉकी टीम चीन के लिए रवाना

भारत का फोकस एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पर

भारतीय हॉकी टीम ने बीते दिनों पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता था. ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम का ये लगातार दूसरा ब्रॉन्‍ज जीता था.  भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि वो जश्‍न को खत्‍म करके आगे फोकस करेंगे. उनका कहना है कि जश्न खत्म करके अब चीन में इस महीने होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब बरकरार रखने पर फोकस करना होगा.

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पेरिस ओलिंपिक में कमाल किया था. हरमनप्रीत ने हालांकि कहा कि अब ब्रेक के बाद आठ से 17 सितंबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करना होगा. हरमनप्रीत ने चीन रवाना होने से पहले कहा- पेरिस ओलिंपिक के बाद ब्रेक खत्म करके टीम एशियाई टीमों का सामना करने के लिये तैयार है. उन्होंने कहा-

पेरिस ओलिंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन हॉकी काफी करीबी खेल है. हम अतीत के अच्छे प्रदर्शन के भरोसे नहीं रह सकते.

भारत का शेड्यूल

भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. भारत को आठ सितंबर को चीन से खेलना है. इसके बाद नौ सितंबर को जापान से, 11 सितंबर को मलेशिया, 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला है. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को है. 

भारत ने चार बार और पाकिस्तान ने तीन बार खिताब जीता है. पिछली बार चेन्नई में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताब जीता था.  

भारतीय टीम 

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित

मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहिल मौसीन

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share