India vs Japan Hockey Asian Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में जापान के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा. मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम पहले मैच में शानदार जीत के बाद लय को कायम नहीं रख सकी. भारत ने कई मौके गंवाए और 4 अगस्त को जापान ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. जापान ने मैच में पहले गोल दागा और दूसरे क्वार्टर में ही बढ़त बना ली थी. उसके लिए केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया जबकि भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने 43वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. टीम इंडिया को इस मैच में जमकर पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनका फायदा नहीं ले सकी जापान ने इससे उलट प्रदर्शन किया. भारत ने पहले मैच में गुरुवार (3 अगस्त) को चीन को 7-2 से हराया था.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए जापान से ड्रॉ खेलना निराशाजनक नतीजा रहा. टीम इंडिया अभी एफआईएच रैंकिंग में चौथे नंबर पर है जबकि जापान 20वं पायदान पर. साथ ही भारत टोक्यो ओलिंपिक का कांस्य पदक विजेता है. उसे एशियन गेम्स 2023 से पहले खेल सुधारना होगा जिससे कि टीम को पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफायर न खेलना पड़े.
पहले क्वार्टर में भारत ने काफी आक्रामक शुरूआत की. दोनों टीमों ने गोल करने के मौके बनाये लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जापान के एक खिलाड़ी को चोट लगने के कारण विकल्प लेना पड़ा. भारत को इस क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका. विवेक सागर प्रसाद को आठवें मिनट में ग्रीन कार्ड भी मिला. दूसरे क्वार्टर में भी मुकाबला बराबरी का था लेकिन 27वें मिनट में जुगराज सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया. अगले मिनट में जापान को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर नागायोशी ने गोल किया.
दूसरे हाफ में भारत ने किया बराबरी का गोल
दूसरे हाफ में भारत ने लगातार जवाबी हमले बोले लेकिन जापान का डिफेंस जबर्दस्त था. भारत को 43वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत ने बराबरी का गोल दागा. आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. भारत को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जापान ने वीडियो रेफरल लिया और यह फैसला बदलना पड़ा. भारत को मैच में 16 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उसके खिलाड़ी केवल को ही भुना पाए जबकि जापान को दो मिले जिनमें से एक पर गोल हुआ. भारत को अब रविवार (6 अगस्त) को मलेशिया से खेलना है जबकि पाकिस्तान का सामना जापान से होगा.
मलेशिया जीता तो पाकिस्तान ने खेला ड्रॉ
5 अगस्त के बाकी मैचों में मलेशिया ने चीन पर 5-1 की शानदार जीत दर्ज की. उसने लगातार दूसरे मैच में कामयाबी हासिल की. इस जीत के साथ मलेशिया छह अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया. वहीं गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने लगभग 35 मिनट तक पिछड़ने के बाद पाकिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोका. मैच के 18वें मिनट में अब्दुल शाहिद के गोल से पाकिस्तान ने मैच में बढ़त बना ली. जिहुन यांग ने 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 किया. पाकिस्तान अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से 1-3 से हार गया था.
ये भी पढ़ें
Asian Champions Trophy: पाकिस्तानी हॉकी दिग्गज बोले- भारत में मिलता है घर जैसा प्यार, पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीत सकती है टीम इंडिया
HOCKEY EXPLAINER: बदल जाएगा HOCKEY का ये बड़ा नियम, अब खिलाड़ियों रहना होगा और सावधान