भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना पांचवां खिताब जीता. भारत ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है, जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 में उनकी पिछली जीत शामिल है. हॉकी इंडिया ने इस मौके पर पुरुष जूनियर एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन और खिताब जीतने पर हर खिलाड़ी को 2 लाख और हर सहयोगी स्टाफ सदस्य को 1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
ADVERTISEMENT
अराइजित सिंह का दमदार खेल
भारत के लिए अराइजीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे. टीम इंडिया के लिए दिलराज सिंह ने एक गोल किया. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया. तीसरे क्वार्टर के अंत तक दोनों ही टीमें बराबरी पर थीं, लेकिन फिर भारत ने बाजी मार ली. उसने पांचवीं बार यह खिताब जीता है. जैसे-जैसे खेल अपने समापन के करीब पहुंचा, शाहिद ने एक महत्वपूर्ण गोल-स्कोरिंग अवसर बनाया, लेकिन प्रिंस दीप गोल में डटे रहे, उन्होंने प्रयास को विफल कर दिया और भारत की जीत सुनिश्चित की.
बता दें कि, इस मुकाबले का पहला गोल पाकिस्तान ने दागा था. उसके लिए पहले क्वार्टर में हनान शाहित ने तीसरे ही मिनट में गोल कर दिया था, लेकिन इसके तुरंत बाद भारत ने कमबैक किया. टीम इंडिया के लिए चौथे मिनट में अराइजीत सिंह ने पेनल्ट कॉर्नर को सफल बनाया और गोल किया. इस तरह पहला क्वार्टर खत्म होने पर दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं.
दूसके क्वार्टर में टीम इंडिया को मिली बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में बढ़त बना ली. अराइजीत ने एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. भारत ने दूसरे क्वार्टर में एक और गोल किया. उसके लिए दिलराज सिंह ने 19वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोल हुआ. सूफियान खान ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत 3-2 से आगे रहा.
पाकिस्तान की कोशिश गई बेकार
पाकिस्तान के लिए तीसरे क्वार्टर अच्छा रहा. सूफियान ने 39वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. लेकिन भारत ने चौथे क्वार्टर में कमबैक किया और मुकाबला भी जीता. टीम इंडिया के लिए अराइजीत ने 47वें मिनट में गोल दागा. वहीं इसके बाद उन्होंने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. इस रह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5-3 से रौंद दिया.
ये भी पढ़ें