PKL 10: प्रो कबड्डी लीग के 1000वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को धूल चटाई, जयपुर ने घर में लगाई जीत की हैट्रिक

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का 1000वां मैच बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया. इसमें मनिंदर सिंह के खेल से बंगाल ने जीत हासिल की.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स की ओर से प्रो कबड्डी लीग में कमाल किए हुए हैं.

मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स की ओर से प्रो कबड्डी लीग में कमाल किए हुए हैं.

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स लगातार 5वीं जीत से अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गए.

जयपुर ने घर में यू मुम्बा को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में 15 जनवरी को बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत दर्ज की. मनिंदर सिंह के चमत्कारिक खेल से बंगाल ने टूर्नामेंट के 1000वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 35-26 से मात दी. मनिंदर ने नौ रेड पॉइंट बटोरे तो शुभम शिंदे डिफेंस में छाए और उन्होंने सात टैकल पॉइंट बटोरे. बेंगलुरु की ओर से केवल भरत ही मोर्चा थाम सके और उन्होंने 10 अंक लिए. घर में खेल रही जयपुर ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए यू मुम्बा को 31-29 से पछाड़ा. इस जीत से अभिषेक बच्चन के मालिकाना हक वाली टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई. उसकी ओर से अर्जुन देशवाल ने फिर से कमाल किया और 11 पॉइंट लिए. इससे जयपुर ने लगातार पांचवां मैच जीता और पुनेरी पलटन को दूसरे नंबर पर धकेल दिया.

 

दिन के पहले मुकाबले में भरत ने शुरुआत में रेड पॉइंट बटोरे और पांचवें मिनट तक बेंगलुरु को 5-2 से आगे कर दिया. मनिंदर ने डबल रेड पॉइंट से भरत और सुरजीत सिंह को बाहर किया लेकिन 12वें मिनट तक बेंगलुरु 9-7 से आगे रहा. लेकिन शुभम और जसकीरत सिंह ने टैकल पॉइंट लेते हुए 16वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया. कुछ समय बाद नितिन कुमार ने सौरभ नांदल और नीरज नरवाल को बाहर करते हुए बेंगलुरु को ऑल आउट किया और टीम को 15-11 से आगे कर दिया. इसके बाद शुभम डिफेंस तो मनिंदर रेडिंग में छाए रहे और हाफ टाइम तक बंगाल 19-12 से आगे हो गया.

 

दूसरे हाफ में दिखे दो ऑल आउट

 

दूसरे हाफ के पहले मिनट में भरत ने रेड से पॉइंट लिया तो सुरजीत सिंह ने मनिंदर को बाहर कर दिया. लेकिन बंगाल ने बढ़त को गंवाया नहीं. 28वें मिनट में बेंगलुरु ने बंगाल को ऑल आउट कर स्कोर 21-20 कर दिया. लेकिन शुभम के टैकल ने बंगाल को आगे बनाए रखा. इसके बाद बंगाल ने दूसरी बार बेंगलुरु को ऑल आउट किया और 37वें मिनट में 32-27 से आगे हो गए. बेंगलुरु आखिर तक इस अंतर को पाट नहीं पाया. इस तरह 1000वें मैच में बंगाल विजेता रहा.

 

जयपुर कड़े मुकाबले में जीता


जयपुर ने दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को जारी रखा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने एकदूसरे को 10-10 बार हराया था और दो मैच टाई रहे थे. शुरुआती मिनट्स में दोनों ही टीमों के मुकाबला कड़ा रहा. जयपुर के लिए रेडिंग में अर्जुन पर जिम्मा रहा तो यू मुम्बा के लिए यह काम आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने किया. लेकिन जफरदानेश के चोटिल होने से जयपुर को मौका मिल गया. हाफ टाइम तक यू मुम्बा एक पॉइंट से आगे था.

 

जयपुर की ओर से अजीत कुमार ने सुपर रेड करते हुए मुम्बा पर दबाव बनाया. लेकिन उस पर पलटवार हुआ और मुकाबला कांटे पर बना रहा. आखिरी मिनट्स में जयपुर ने सुपर टैकल से तीन पॉइंट बटोरे जो अंत में जीत के लिए काफी साबित हुए. इस पूरे मुकाबले में दोनों में से कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हुई.

 

ये भी पढ़ें

 आखिरी मौका, आखिरी उम्‍मीद... इटली के खिलाफ भारत की करो या मरो वाली टक्‍कर, पेरिस ओलिंपिक टिकट के लिए जबरदस्‍त लड़ाई
India Open 2024: प्रणॉय-लक्ष्‍य के लिए हर एक मैच फाइनल जैसा, पसीने छुड़ाने वाली है पहले दौर की भी चुनौती
Australian Open: मां बनने के छह महीने बाद वापसी करने वाली चैंपियन की पहले राउंड में हालत खराब, 'लड़कर' हुईं बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share