Paris Olympic 2024 : निकहत जरीन ने ओलिंपिक डेब्यू में बरसाए जोरदार पंच, बॉक्सिंग रिंग में जर्मनी की मुक्केबाज को किया ढेर

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश की बेटी मनु भाकर ने जहां भारत के लिए पहला मेडल जीता, वहीं निकहत जरीन ने भी मेडल की तरफ पहला कदम बढ़ाया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

Paris Olympic 2024 में पहले मैच के दौरान निकहत जरीन

Paris Olympic 2024 में पहले मैच के दौरान निकहत जरीन

Story Highlights:

Paris Olympic 2024 : ओलिंपिक में निकहत जरीन का जीत से आगाज

Paris Olympic 2024 : निकहत ने जर्मनी की बॉक्सर को रिंग में दी मात

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश की बेटी मनु भाकर ने जहां भारत को पहला कांस्य पदक दिलाकर मेडल का खाता खोला. वहीं इसके बाद बॉक्सिंग रिंग में मेडल की दावेदार नजर आने वाली निकहत जरीन ने ओलिंपिक के डेब्यू मैच में जर्मनी की बॉक्सर को टिकने भी नहीं दिया. निकहत जरीन ने पाचों राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज करके मैच को  5-0  से अपने नाम कर लिया.

 

निकहत ने पांचों राउंड में दर्ज की जीत 


ओलिंपिक के राउंड ऑफ़-32 में निकहत जरीन का सामना जर्मनी की मैक्सी करीना से था. महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में जरीन डेब्यू करने उतरी और उन्होंने रिंग में आते ही पहले राउंड में जर्मनी की बॉक्सर पर पंच बरसाना शुरू कर दिए. जिससे निकहत ने पहला राउंड 29-26 से जीत दर्ज की. जबकि इसके बाद भी निकहत ने दबदबा बनाए रखा और आगे 28-27, 29-26, 28-27, 28-2729 से सभी राउंड में जीत दर्ज कर ली.


राउंड ऑफ-16 का कब होगा मुकाबला ?


भारत के लिए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैरी कॉम (6 बार वर्ल्ड चैंपियन) के बाद लगातार दो साल 2022 में 52 किग्रा वर्ग में और साल 2023 में 50 किग्रा भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली निकहत दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं. इतना ही नहीं साल 2022 में निकहत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. जबकि साल 2023 के एशियन गेम्स में वह तीसरे स्थान पर रहीं थी. अब हैदराबाद से आने वाली 28 साल की निकहत जरीन का सामना राउंड ऑफ़ -16 में एक अगस्त को वू यू से होगा. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: रमिता ने फाइनल्‍स में पहुंच जगाई मेडल की उम्मीद, एक गलत शॉट के चलते खत्‍म हुआ वलारिवन का सफर

Paris 2024 Olympics: क्‍या है रेपेशाज राउंड, जिससे शुरुआती दौर में हारने के बावजूद बनी रहती है मेडल की उम्‍मीद? यहां डिटेल में जानें नियम और फॉर्मेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share