पेरिस ओलिंपिक में भारत हुआ शर्मसार, इस महिला पहलवान ने अपनी हरकतों से हद पार कर दी, जानिए 3 बड़े विवाद

ओलिंपिक में भारतीय एथलीट्स को लेकर तीन विवाद सामने आए हैं. इनमें अंतिम पंघाल के एक्रीडेशन कार्ड से लेकर अमित रोहिदास का रेड कार्ड और प्रियंका गोस्वामी तक शामिल हैं.

Profile

SportsTak

अंतिम पंघाल, अमित रोहिदास और प्रियंका गोस्वामी

अंतिम पंघाल, अमित रोहिदास और प्रियंका गोस्वामी

Highlights:

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरमनी 26 जुलाई को हुई थी

पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज के बाद से 3 बड़े विवाद सामने आए हैं

इस बार खेलों के महाकुंभ यानी ओलिंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया. इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होना है. लेकिन इस दौरान ओलिंपिक में भारतीय एथलीट्स को लेकर तीन विवाद भी सामने आए. इनमें अंतिम पंघाल के एक्रीडेशन कार्ड से लेकर अमित रोहिदास का रेड कार्ड और प्रियंका गोस्वामी तक शामिल हैं. तो चलिए आपको भी एक बार पेरिस ओलिंपिक 2024 से जुड़े 3 बड़े विवादों के बारे में बताते हैं.

 

अंतिम पंघाल और उनकी बहन

 

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक्रीडेशन कार्ड अपनी बहन को देकर फंस गईं. अंतिम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और इसी वजह से उनको अपनी बहन के होटल रूम में जाना पड़ा. अब इस दौरान ओलिंपिक विलेज में अंतिम अपना कुछ सामान भूल गईं थीं. ऐसे में उन्होंने अपनी बहन निशा को एक्रीडेशन कार्ड देकर उनका सामान लाने के लिए कहा था. मामले का पता चलने पर फ्रांस की पुलिस ने उनको समन भेजा था और चेतावनी भी दी. हालांकि इस पर अंतिम ने कहा कि पुलिस उनकी पहचान को वेरीफाई करना चाहती थी. अंतिम के अनुसार उनकी बहन को वेरिफिकेशन के बाद पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया. वैसे इस तरह से किसी खिलाड़ी एक्रीडेशन कार्ड पर ओलिंपिक विलेज में जाना गलत है. इसी कारण यह मामला विवादों में आ गया.

 

 

अमित रोहिदास का रेड कार्ड


मेंस हॉकी के क्वार्टरफाइनल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को 18वें मिनट में रेडकार्ड मिला था. अब इसकी वजह यह थी कि रोहिदास की स्टिक विरोधी खिलाड़ी से छू गई थी और उन्हें रेड कार्ड मिला. इस रेड कार्ड के कारण भारत को क्वार्टरफाइनल मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. इस मामले में हॉकी इंडिया ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस फैसले ने वीडियो समीक्षा प्रणाली पर भरोसा खत्म कर दिया. भारत की ओर से गतल तरीके से वीडियो रीव्यू लेने, शूटआउट के समय ग्रेट ब्रिटेन के गोलकीपर को अलग से कोचिंग दिए जाने और शूटआउट के समय ग्रेट ब्रिटेन के गोलकीपर की ओर से वीडियो टैबलेट का इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताई गई थी. हालांकि इसके बावजूद भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को मात दी थी. फिर ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को हराकर पदक अपने नाम किया.

 

रील बनाना पड़ा भारी

 

भारत की रेसवॉक एथलीट प्रियंका गोस्वामी को पेरिस जाकर रील बनाना भारी पड़ा. प्रियंका ने पेरिस जाकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो एयर कंडीशन वाले कमरे का आनंद लेती नजर आ रही थीं. लेकिन इस वीडियो के लिए लोगों द्वारा ट्रोल होने पर उन्हें पोस्ट को डिलीट करना पड़ा. बता दें कि प्रियंका ने 20 किमी रेसवॉक 1:39:55 घंटे के समय में पूरी की थी, वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की एथलीट की टाइमिंग 1:25:54 रही थी. दोनों के बीच 14 मिनट का अंतर बताता है कि प्रियंका का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. टोटल 43 एथलीट में वह 41वें स्थान पर रहीं. ऐसे में उनकी एसी कमरे में आराम करने वाली रील पर फैंस भड़क गए. 

 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: गोल्ड जीतने की खुशी में कोच को आया कार्डियक अरेस्ट, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान, चेलों ने 5 स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास
Paris Olympic 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त, जानिए किस खिलाड़ी ने कौनसे इवेंट में जीता पदक

राहुल द्रविड़ ने खोले टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के राज, कोचिंग से हटने के बाद बोले- वे सुपरस्टार्स हैं और उनमें ईगो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share