रमिता जिंदल ने विमंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं इलावेनिल वलारिवन महज एक गलत शॉट के चलते मेडल राउंड की रेस बाहर हो गई. वलारिवन का सफर समाप्त हो गया है. रमिता ने क्वालिफिकेशन में 631.5 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर रहते फाइनल्स में जगह बनाई. उन्होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया है. वो मनु भाकर के बाद पिछले 20 सालों में मेडल राउंड में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं. जबकि वो अपनी कोच सुमा शिरूर के बाद से ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं. उनकी कोच 2004 एथेंस ओलिंपिक में फाइनल में पहुंची थीं.
ADVERTISEMENT
वलारिवन 630.7 के साथ क्वालिफिकेशन में 10वें स्थान पर रहीं. दोनों निशानेबाजों ने शुरुआती पांच सीरीज के कमाल का प्रदर्शन किया था. रमिता के साथ वलारिवन भी फाइनल्स में पहुंचती नजर आ रही थीं. दोनों ने फाइनल सीरीज की शुरुआत में 10.9 का स्कोर किया. दोनों को फाइनल्स में पहुंचने के लिए 631.4 से ज्यादा के स्कोर की जरूरत थी. रमिता ने आखिरी सीरीज में अपनी लय को कायम रखी, मगर वलारिवन ने एक गलत शॉट लगा दिया, जिसका खामियाजा उन्हें टॉप 8 से बाहर होने से भुगतना पड़ा. उन्होंने छठी सीरीज के आखिरी दूसरी कोशिश में 9.8 पर निशाना लगाया और उनके इसी शॉट ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया. इस शॉट के बाद वो टॉप 8 से बाहर हो गईं थी.
वलारिवन के आखिरी पांच शॉट
वलारिवन ने अपने आखिरी पांच शॉट में 10.2, 10.6, 10.1, 9.8 और 10.3 का स्कोर किया. अगर उनका सेकेंड लास्ट शॉट सही निशाने पर लगता तो वो आसानी से टॉप 8 में रहते हुए फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लेती. रमिता का छह सीरीज में स्कोर 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3 और 105.7 का रहा. वहीं वलारिवन का स्कोर छह सीरीज में 105.8, 106.1, 104.4, 105.3, 105.3 और 103.8 का रहा.
ये भी पढ़ें :-