Paris Paralympics: चारा काटने वाली मशीन से हाथ कटा तो डॉक्‍टर से पूछा- क्या वो सेना में शामिल हो सकते हैं, अब निषाद ने लगातार दूसरी बार सिल्‍वर जीत लहराया तिरंगा

भारतीय स्‍टार निषाद कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में ऊंची कूद में सिल्‍वर मेडल जीत लिया था. ये उनका लगातार दूसरा सिल्‍वर है. 

Profile

किरण सिंह

सिल्‍वर जीतने के बाद जश्‍न बनाते निषाद

सिल्‍वर जीतने के बाद जश्‍न बनाते निषाद

Highlights:

निषाद कुमार ने लगातद दूसरे पैरालिंपिक में सिल्‍वर जीता

निषाद ने फाइनल में लगाई 2.04 मीटर ऊंची छलांग

निषाद कुमार में पेरिस पैरालिंपिक में तिरंगा लहराया दिया है. उन्‍होंने लगातार दूसरी बार पैरालिंपिक में सिल्‍वर जीता. रविवार देर रात 24 साल के भारतीय पैरा एथलीट ने मेंस हाई जम्‍प टी47 में 2.04 मीटर  की छलांग के साथ सिल्‍वर हासिल किया. टोक्‍यो में भी उन्‍होंने सिल्‍वर जीता था. इस इवेंट का गोल्‍ड अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड ने जीता. 


निषाद का बचपन से ही सपना देश का नाम रौशन करना था. इसी वजह से उन्‍होंने बचपन से ही आर्मी में जाने में सपना देखा था, मगर उनके सपने को अगस्‍त 2007 में उस वक्‍त झटका लगा, जब मां की मदद करते हुए उनका दायां हाथ चारा काटने वाली मशीन से कट गया. वो उस वक्‍त 8 साल के थे. हिमाचल के निषाद बचपन से ही बहुत मजबूत इरादे वाले थे. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार उनके पिता रशपाल ने बताया- 

 

 जब ये हादसा हुआ तब भी निषाद को दर्द की चिंता नहीं थी, बल्कि वो डॉक्टरों से पूछ रहा था कि क्या वह सेना में शामिल हो सकता है. डॉक्टर उसे निराश नहीं करना चाहते थे. पैरालिंपिक में  दो पदक उसके मजबूत इरादे का सबूत हैं कि वो पदक जीतकर और तिरंगा लहराकर भारत की सेवा कर सकता है.

 

साल 2009 में कोच रमेश ने निषाद को एथलेटिक्‍स में डाला और यही से उनकी जिंदगी और उनके करियर को एक नई दिशा मिल गई. उन्‍होंने कभी भी खुद को दूसरे बच्‍चो से कम नहीं आंका और उनके साथ खेलने के लिए हमेशा ही तैयार रहते थे. साल 2017 में निषाद पंचकूला शिफ्ट हो गए थे. जहां उन्‍हें कोच नसीम अहमद ने ट्रेनिंग दी, जिन्‍होंने बाद में ओलिंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा को भी कोचिंग दी थी.
 

ये भी पढ़ें:

Paralympics 2024: प्रीति पाल ने पेरिस में दूसरा मेडल जीत रचा इतिहास, 200 मीटर T35 फाइल में ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

पाकिस्तानी कप्तान की फील्डिंग में खुली पोल, साथी खिलाड़ी भी रह गए दंग, घटिया फील्डिंग में उस्ताद पूरी टीम

धोनी को अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए, उन्होंने जिंदगी बर्बाद...योगराज सिंह को पूर्व कप्तान पर बड़ा हमला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share