विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई होने के बाद अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल लिया. जिसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल मैच से पहले सुबह मचे बवाल पर बड़ा बयान दिया. दरअसल 50 किग्रा फ्री स्टाइल का गोल्ड मेडल मैच पहले विनेश और सारा के बीच खेला जाना था, मगर मैच की सुबह भारतीय स्टार 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई हो गई.
ADVERTISEMENT
जिसके बाद गोल्ड मेडल मैच को रीशेड्यूल किया गया और विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की जिस पहलवान को धूल चटाई थी, उसे प्रमोट किया गया और फिर सारा और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान के बीच फाइनल खेला गया, जहां अमेरिकी पहलवान ने 3-0 से जीत दर्ज गोल्ड जीत लिया. इसके बाद उन्होंने मैच से पहले विनेश के वजन पर मचे बवाल पर बयान दिया. जिस वजह से उनकी प्रतिद्वंद्वी ऐन वक्त पर बदल गई. सारा ने कहा-
मेरा दिमाग और शरीर सब कुछ समझ नहीं पा रहा है. खासकर उस सुबह को जब मेरा प्रतिद्वंद्वी बदल गया था.
विनेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद सारा को लगा था कि वो जीत गई हैं. उन्होंने उस पर कहा-
यह बहुत अजीब था, जैसे ओ गॉड, मैंने अभी-अभी ओलिंपिक जीता है. इसलिए इसे रीसेट करना पड़ा. मैंने झपकी ली, जागी और ये सपने जैसा था.
सेमीफाइनल जीतने के बाद विनेश का वजन करीब दो किलो बढ़ गया था, जिसके बाद वो पूरी रात नहीं सोई और वजन कम करने के लिए खूब मेहनत की. पूरी कोशिश करने के बावजूद बुधवार की सुबह उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा ही रहा. उन्होंने इससे पहले ओपनिंग राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर एक पहलवान सुसाकी को हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को हराया. वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं.
ये भी पढ़ें: