वनडे में बाहर होने और सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का छलका दर्द, कहा - मैं अब भारत के लिए...

Suryakumar Yadav : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव तीनो फॉर्मेट में करना चाहते हैं वापसी.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव खेलंगे बची बाबू टूर्नामेंट

Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार

Suryakumar Yadav : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया. सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. इसके बाद सूर्यकुमार को लेकिन वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई है. अब सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम से बूची बाबू टूर्नामेंट खेलने के लिए हामी भर दी है क्योंकि वह भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं.

 

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

 

सूर्यकुमार यादव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,

 

मैं भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं और बची बाबू टूर्नामेंट में खेलने से मुझे रेड बॉल से खेलने का अच्छा अभ्यास मिलेगा. 

 

वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता संजय पाटिल ने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने मुझे फोन करके बताया कि वह बची बाबू टूर्नामेंट में खेलना चाहता है.

 

सिर्फ एक टेस्ट खेल सके हैं सूर्यकुमार यादव

 

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो टी20 टीम इंडिया के जहां वह कप्तान बन चुके हैं. वहीं अभी तक वनडे और टेस्ट टीम ने जगह फिक्स नहीं कर सके हैं. सूर्यकुमार भारत के लिए अभी तक 37 वनडे मैचों में 773 रन और एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सिर्फ आठ रन ही बना सके हैं. जबकि इसके मुकाबले सूर्यकुमार 71 टी20 मैचों में 2432 रन बना चुके हैं. बूची अबू टूर्नामेंट का आगाज  15 अगस्त से होगा और 11 सितंबर तक ये खेला जाएगा. जिसमें सरफराज खान की कप्तानी में सूर्यकुमार अब रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? जानिए कब और किस समय होगा अंतिम फैसले का ऐलान?

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के मां की बातें सुन नतमस्तक हुए शोएब अख्तर, बोले - 'यह बात सिर्फ मां कह सकती है'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सिल्‍वर मेडल पर कब आएगा फैसला? CAS ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share