Paris Olympics 2024: शूटिंग के वक्त स्पेशल गियर का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं टर्की के यूसुफ डिकेक? खुद किया खुलासा

यूसुफ डिकेक पेरिस ओलिंपिक 2024 में स्पेशल गियर के बिना उतरे. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया. वायरल होने के बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज का खुलासा किया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक

टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक

Story Highlights:

यूसुफ डिकेक पेरिस ओलिंपिक 2024 में स्पेशल गियर के बिना उतरे

यूसुफ डिकेक ने बताया इसके पीछे का कारण

पेरिस ओलिंपिक 2024 में टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक के शूटिंग का तरीका काफी वायरल हो रहा है. डिकेक ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के दौरान अपने शूटिंग के अंदाज़ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. 51 वर्षीय यूसुफ डिकेक 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के दौरान एक हाथ जेब में डालकर शूट करते दिखे. इस दौरान डिकेक ने दूसरे शूटर्स की तरह किसी भी विशेष उपकरण का उपयोग नहीं किया था. खास बात यह है कि उन्होंने इस इवेंट में सिल्वर मेडल भी हासिल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज का खुलासा किया है.

 

यूसुफ डिकेक ने खोला राज

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 में टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सेवल इलयदा तारहान के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट सिल्वर मेडल जीता. इस दौरान उनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक 51 साल की उम्र में सिर्फ साधारण चश्मे, एक इयरबड और अपनी गन के साथ इवेंट में उतरे. डिकेक के लिए यह उनका पांचवां ओलिंपिक था. उन्होंने पहली बार 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में भाग लिया था. अब डिकेक ने उन कारणों का खुलासा किया कि उन्होंने किसी विशेष उपकरण का उपयोग क्यों नहीं किया. यूरो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा,

 

'मुझे किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं थी. मैं एक स्वाभाविक, स्वाभाविक शूटर हूं. सफलता जेब में हाथ डालकर नहीं मिलती.'

 

 

 

बता दें कि फाइनल में सर्बिया के ज़ोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने टर्की के डिकेक और सेवल इलयदा तरहान को 16-14 से हराया. इससे पहले भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने साउथ कोरिया की जोड़ी ओह ये-जिन और ली वोन-हो को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज जीता था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Round-Up: शूटिंग में एक और मेडल की आस, बॉक्सिंग- बैडमिंटन में धमाकेदार जीत तो टेबल टेनिस में लगात, जानें भारत के लिए कैसा रहा 5वां दिन?

राफेल नडाल का Paris Olympics में अभियान खत्‍म, सिंगल्‍स के बाद कार्लोस एल्‍कराज के साथ डबल्‍स में भी मिली करारी शिकस्‍त

Paris Olympic, Boxing : निशांत देव ने ओलिंपिक डेब्यू में बरसाए जोरदार पंच, 3-2 से जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share