पेरिस ओलिंपिक 2024 में टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक के शूटिंग का तरीका काफी वायरल हो रहा है. डिकेक ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के दौरान अपने शूटिंग के अंदाज़ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. 51 वर्षीय यूसुफ डिकेक 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के दौरान एक हाथ जेब में डालकर शूट करते दिखे. इस दौरान डिकेक ने दूसरे शूटर्स की तरह किसी भी विशेष उपकरण का उपयोग नहीं किया था. खास बात यह है कि उन्होंने इस इवेंट में सिल्वर मेडल भी हासिल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज का खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
यूसुफ डिकेक ने खोला राज
पेरिस ओलिंपिक 2024 में टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सेवल इलयदा तारहान के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट सिल्वर मेडल जीता. इस दौरान उनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक 51 साल की उम्र में सिर्फ साधारण चश्मे, एक इयरबड और अपनी गन के साथ इवेंट में उतरे. डिकेक के लिए यह उनका पांचवां ओलिंपिक था. उन्होंने पहली बार 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में भाग लिया था. अब डिकेक ने उन कारणों का खुलासा किया कि उन्होंने किसी विशेष उपकरण का उपयोग क्यों नहीं किया. यूरो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा,
'मुझे किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं थी. मैं एक स्वाभाविक, स्वाभाविक शूटर हूं. सफलता जेब में हाथ डालकर नहीं मिलती.'
बता दें कि फाइनल में सर्बिया के ज़ोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने टर्की के डिकेक और सेवल इलयदा तरहान को 16-14 से हराया. इससे पहले भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने साउथ कोरिया की जोड़ी ओह ये-जिन और ली वोन-हो को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज जीता था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT