विनेश फोगाट को ओलिंपिक जाने से रोकने के लिए बड़ी साजिश का डर, WFI अध्‍यक्ष पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को डर है कि ओलिंपिक जाने से रोकने के लिए उन्‍हें पानी में मिलाकर कुछ पिलाया जा सकता है, ताकि वो डोपिंग में फंस सकें. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विनेश फोगाट को डर है कि उन्‍हें डोपिंग में फंसाया जा सकता है

विनेश फोगाट को डर है कि उन्‍हें डोपिंग में फंसाया जा सकता है

Story Highlights:

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने उतरेगी

Vinesh Phogat: विनेश को डर है कि उन्‍हें डोपिंग में फंसाया जा सकता है

भारत की स्‍टार पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि उन्हें ओलिंपिक जाने से रोकने के लिए साजिश रची जा रही है. विनेश को शक‍ है कि उन्‍हें रोकने के लिए उनके खिलाफ डोपिंग जैसी बड़ी साजिश रची जा सकती है. वर्ल्‍ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट विनेश की नजर अगले हफ्ते किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 50 किलो में ओलिंपिक कोटा हासिल करने पर है.

 

विनेश ने सोशल मीडिया पर लंबे पोस्ट में लिखा- 

 

बृजभूषण और संजय सिंह हर तरीके से कोशिश कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलिंपिक में खेलने से रोका जा सके. जो टीम के साथ कोच लगाये गए हैं, वो सभी बृजभूषण के चहेते हैं तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मेरे पानी में कुछ मिला कर पिला दें. अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा. हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.  इतनी अहम स्पर्धा से पहले हमारे साथ ऐसे मानसिक उत्पीड़न कहां तक जायज है.

 


कोच और फिजियो की मान्‍यता के लिए अनुरोध

विनेश का कहना है कि 19 अप्रैल को एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर शुरू हो रहे हैं और वो लगातार एक महीने से भारत सरकार ( साइ , टॉप्स) सभी से अपने कोच और फिजियो की मान्यता के लिये अनुरोध कर रही है. बिना मान्यता पत्र के उनके कोच और फिजियो प्रतिस्पर्धा परिसर में उनके साथ नहीं जा सकते, मगर काफी अनुरोध के बावजूद उन्‍हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. उनकी मदद के लिए कोई भी तैयार नहीं है. 
 

ये भी पढ़ें;

MI vs RCB, IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के आगे RCB के कप्तान ने मान ली हार, बोले- जब उनके हाथ में गेंद दिखती है तो...

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, आरसीबी चाहकर भी नहीं पाएगी ये नंबर

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जब मैंने देखा कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share