Vinesh Phogat Disqualify: विनेश फोगाट ने वजन घटाने को जान झोंकी, खून निकालने से बाल काटने तक की कोशिश हुई

विनेश फोगाट का 7 अगस्त की सुबह वजन किया गया था और इसमें उनका वजन 100 ग्राम से ज्यादा था. हालांकि भारतीय पहलवान, उनके कोचेज और सपोर्ट स्टाफ ने वजन कम करने के लिए पूरी कोशिश की.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

विनेश फोगाट ओलिंपिक फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

विनेश फोगाट ओलिंपिक फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

Story Highlights:

विनेश फोगाट 50किलो महिला कुश्ती में फाइनल में पहुंची थी.

विनेश फोगाट 6 अगस्त की रात को दो किलो ओवरवेट थी.

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक 2024 में डिसक्वालिफाई कर दिया गया. वजन ज्यादा होने की वजह से वह महिलाओं की 50 किलो कैटेगरी के फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. विनेश फोगाट का 7 अगस्त की सुबह वजन किया गया था और इसमें उनका वजन 100 ग्राम से ज्यादा था. हालांकि भारतीय पहलवान, उनके कोचेज और सपोर्ट स्टाफ ने वजन कम करने के लिए पूरी कोशिश की. बताया जाता है कि वजन कम करने के लिए विनेश और उनके स्टाफ ने कई गंभीर कदम उठाने की कोशिश भी की. इसके तहत उनका खून निकालने और बाल काटने जैसे कदम भी उठाए गए. लेकिन मदद नहीं मिली. 

 

विनेश का जब रात में वजन किया गया था तब वह दो किलो ओवरवेट थी. सुबह तक उन्होंने 1.8 और 1.9 किलो तक वजन कम कर लिया था. उन्होंने पूरी रात मेहनत की थी. इस दौरान उन्होंने कई तरह की ट्रेनिंग की जिससे वजन कम हो. बताया जाता है कि उऩ्होंने रातभर न तो पानी पिया और न ही खाने का एक निवाला तक लिया. इसकी वजह से सुबह उनके शरीर में पानी की कमी हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश पर क्या कहा

 

भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए कहा,

 

हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया. भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा.

 

 

विनेश ने दिखाया था शानदार खेल

 

विनेश 6 अगस्त को प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जोरदार खेल दिखाया था. उन्होंने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युई ससाकी को हराया था. जापानी पहलवान इस मैच से पहले कभी इंटरनेशनल स्तर पर नहीं हारी थी. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी.  उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांड से खेलना था.

 

ये भी पढ़ें

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share