Asian Games : 4x400 मीटर रिले दौड़ में भारतीय पुरुष एथलीटों ने जीता गोल्ड तो महिलाओं ने सिल्वर पर जमाया कब्ज़ा

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की पुरुष और महिला रिले टीम (India's 4x400m Relay Team won Gold) ने गोल्ड व सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

भारत की 4x400 मीटर रिले टीम

भारत की 4x400 मीटर रिले टीम

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष रिले टीम ने जीता गोल्डभारत की महिला रिले टीम ने भी जीता सिल्वर मेडल

एशियन गेम्स 2023(Asian Games 2023) में भारत की पुरुष और महिला रिले टीम ने धमाल मचा डाला. मुहम्मद अनस, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश वाली 4x400 मीटर रिले टीम ने भारत के लिए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि महिलाओं की टीम ने भी  4x400 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


भारत की रिले टीम ने दूसरे लैप से मचाया धमाल 


भारत के लिए 4x400 मीटर मेंस रिले दौड़ में सबसे पहले मुहम्मद अनस भागे और उन्होंने 43.60 सेकेंड्स में अपना लैप पूरा करने के बाद आमोज जैकब को बेटन थमा दी. जैकब ने दूसरा लैप 47.01 सेकेंड्स में पूरा किया और 5वें स्थान पर चलने वाले भारत को पहला स्थान दिला डाला. जैकब के बाद बेटन लेकर मोहम्मद अजमल भागे और उन्होंने 45.61 सेकेंड्स में लैप पूरा करके आखिरी बार जीत के लिए रिले को राजेश रमेश के हाथ में सौंप दिया. राजेश ने फर्राटा दौड़ लगाई और 45.36 सेकंड्स में लैप पूरा करने के साथ भारत को गोल्ड मेडल दिला डाला. इन चारों ने तीन मिनट और 01.58 सेकेंड्स में रेस पूरी करके गोल्ड हासिल किया. जबकि 3:02.05 के समय के साथ कतर ने सिल्वर और 3:02.55 के समय के साथ श्रीलंका ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 

 


महिलाओं ने भी मचाया धमाल 


वहीं महिलाओं की बात करें तो विथ्या रामराज, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, प्राची और सुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने 4x400 मीटर रिले दौड़ में भारत को सिल्वर दिलाया. इन चारों महिला एथलीट ने मिलकर 3:27.85 के समय से रेस पूरी करके दूसरा स्थान  हासिल किया. इस स्पर्धा में भारतीय महिला टीम बहरीन की टीम से पीछे रही. जिसने 3:27.65 के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि 3:30.88 के समय के साथ श्रीलंका ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share