Asian Games: क्रिकेट में खुलेगा गोल्‍ड का खाता! जानें भारत का 25 सितंबर का पूरा शेड्यूल

भारत के खाते में पहले दिन 3 सिल्‍वर और 2 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 5 मेडल आए, मगर अभी पूरा देश गोल्‍ड का इंतजार कर रहा है, जो क्रिकेट में खत्‍म हो सकता है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

क्रिकेट में भारत के गोल्‍ड का इंतजार खत्‍म हो सकता हैशूटिंग में बढ़ सकती है मेडल्‍स की संख्‍या

एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन में भारत का खाता तो खुल गया है, मगर अभी गोल्‍ड का खाता खुलना बाकी है. भारत के गोल्‍ड की सबसे बड़ी उम्‍मीद क्रिकेट में है. फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हैं. इसके अलावा शूटिंग पर भी हर किसी की नजर है. वुशु और जूडो में भी भारतीय प्‍लेयर्स से कमाल की उम्‍मीद की जा रही है.


जिम्नास्टिक्‍स

विमंस क्‍वालिफिकेश सबडिविजन 1 (प्रणति नायक) - 7:30 AM

 

बॉक्सिंग

विमंस  66 किग्रा राउंड 16 :  अरुधंति चौधरी - 4:45 PM

मैंस 50 किग्रा राउंड 32:  दीपक भोरिया- 5:15 PM
मैंस 71 किग्रा राउंड 32:  निशांत देव- 7:00 PM

 

बास्‍केटबॉल 3x3

विमंस राउंड रॉबिन पूल A: भारत vs उज्‍बेकिस्‍तान - 11:20 AM

मैंस राउंड रॉबिन पूल C: भारत  vs मलेशिया- 12:10 PM

 

क्रिकेट
विमंस गोल्‍ड मैच:  भारत vs श्रीलंका - 11:30 AM

 

चेस

मैंस इंडिविजुअल राउंड 3 और 4 ( विदित गुजराती और अर्जुन) - 12:30 PM 
विमंस इंडिविजुअल राउंड 3 और 4 (हंपी और हरिका) - 12:30 PM

 

हैंडबॉल
विमंस राउंड ग्रुप  B: भारत vs जापान - 11:30 AM

 

जूडो

मेडल इवेंट:  विमंस 70 किग्रा (गरिमा चौधरी) - 7:30 AM


रग्‍बी सेवंस

विमंस पूल एफ:  भारत  vs सिंगापुर - 8:20 AM

 

रोइंग
मेडल इवेंट:  बलराज पवार - 7:00 AM
मेडल इवेंट:  आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, पुनीत - 7:40 AM
मेडल इवेंट: परमिंदर सिंह, सतनाम,जाकर, सुखमीत - 8:00 AM
मेडल इवेंट:  गीतांजली, रितु, सोनाली, तेंडेथोई, वर्षा, अवस्‍ती, निलेश, प्रिया और रुकमणी- 8:50 AM

 

सेलिंग

कई कैटेगरी में क्‍वालिफाइंग रेस- 8:30 AM

 

शूटिंग

मैंस 10 मीटर राइफल क्‍वालिफिकेशन इंडिविजुअल और टीम फाइनल  (  रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्‍वर्य, दिव्‍यांश ) - 6:30 AM 
मैंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल क्‍वालिफिकेशन 2 और इंडिविजुअल फाइनल  ( अनीष, विजयवीर, आदर्श) - 6:30 AM

 

स्विमिंग

मैंस 50 मीटर बैकस्‍ट्रोक हीट और फाइनल  ( श्रीहरि नटराज) - 7:30 AM 
विमंस 50 मीटर  बैकस्‍ट्रोक हीट और फाइनल  (माना पटेल) - 7:30 AM
मैंस 50 मीटर फ्रीस्‍टाइल ( आनंद, विक्रम) - 7:30 AM 
विमंस 200 मीटर फ्रीस्‍टाइल ( धीनिधि) - 7:30 AM 
मैंस 100मीटर ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक  (लिखित सेल्‍वाराज) - 7:30 AM 
विमंस 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले  (हंसिका) - 7:30 AM 
विमंस  4x200 मीटर फ्रीस्‍टाइल रिले हीट और फाइनल - 7:30 AM

 

टेनिस
सिंगल्‍स और डबल्‍स मैच ( अंकिता रैना, रोहन बोपन्‍ना,  ऋतुजा, रामकुमार समेत कई भारतीय प्‍लेयर्स) - 7:30 AM

 

वुशु
विंमंस 60 किग्रा  1/8 फाइनल (  रोशिबिना देवी) - 5:00 PM
मैंस 60 किग्रा 1/8  फाइनल ( सूर्य भानु प्रताप) - 5:00 PM 
मैंस  60kg 1/8 फाइनल (विक्रांत) - 5:00 PM 

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian games: सिल्‍वर से खुला खाता, क्रिकेट में गोल्‍ड के करीब पहुंची टीम, जानिए भारत के लिए कैसा रहा 24 सितंबर का दिन

Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज
Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share