Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ गोल की बरसात करते हुए 16 गोल दागकर मैच अपने नाम कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का धमाकेदार आगाजभारतीय हॉकी टीम ने दागे 16 गोलभारत के तीन खिलाड़ियों ने दागी हैट्रिक

पेरिस ओलिंपिक का टिकट हासिल करने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के लिए चीन में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने धमाकेदार आगाज किया. भारत की मेंस हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ गोल की बौछार कर डाली. जिससे उनकी टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16 गोल दागे, जबकि एक भी गोल नहीं खाया. इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने 16-0 की बड़ी जीत से एशियन गेम्स में दमदार आगाज कर डाला. भारतीय हॉकी टीम अगर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करती है तो उसे 2024 पेरिस ओलिंपिक का टिकट भी मिल जाएगा. भारत के लिए उज्बेकिस्तान के खिलाफ ललित उपाध्याय (4 गोल), वरुण कुमार और मंदीप सिंह ने गोल की हैट्रिक लगा डाली.

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह नहीं खेले पहला मैच 

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यह मैच नहीं खेला. उद्घाटन समारोह में वह ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक थे जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया.

भारत की ओर से ललित उपाध्याय ( सातवां, 24वां ,37वां और 53वां मिनट ) , मनदीप सिंह (18वां, 27वां और 28वां मिनट ) और वरूण कुमार ( 12वां, 36वां, 50वां और 52वां मिनट) ने हैट्रिक लगाई. अभिषेक (17वां) , सुखजीत सिंह (42वां), शमशेर सिंह (43वां ), अमित रोहिदास (38वां) और संजय (57वां ) ने गोल किए. भारत को अब 26 सितंबर को सिंगापुर से खेलना है.

 


भारत ने बनाया दबदबा 


भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने कमजोर नजर आने वाली उज्बेकिस्तान पर शुरू ही से दबदबा बनाते हुए 7वें मिनट में पहला गोल दाग दिया. भारत को पांचवें ही मिनट में मौका मिला था लेकिन अभिषेक के शॉट को उजबेक गोलकीपर ने बचा लिया. इसके बाद सुखजीत ने भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन संजय उस पर गोल नहीं कर सके. ललित ने रिबाउंड पर गोल दागा. भारत की बढत 12वें मिनट में वरूण ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके दुगुनी की.

 

हाफटाइम तक दागे 7 गोल 


दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. भारत का तीसरा गोल 17वें मिनट में अभिषेक ने बाये फ्लैंक से मनदीप से मिले पास पर किया. मनदीप ने ब्रेक से पहले एक मिनट के भीतर दो गोल दागे. भारत को तीन मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर और मिले लेकिन गोल नहीं हो सका. हाफटाइम तक भारत के पास 7-0 की बढत थी.

 

भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर


बारी-बारी से गोलकीपिंग करने वाले पी आर श्रीजेश और कृशन बहादुर पाठक महज दर्शक बने रहे क्योंकि उजबेक खिलाड़ी हमले ही नहीं बोल सके. भारत ने आखिरी दो क्वार्टर में नौ और गोल किए. जिनमें से चार पेनल्टी कॉर्नर और एक स्ट्रोक पर मिला. भारत को पूरे 60 मिनट में 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से पांच पर ही गोल हो सका जो कोच क्रेग फुल्टोन के लिये चिंता का विषय है. भारतीय फॉरवर्ड और मिडफील्डरों ने मिलकर 10 गोल किए और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर मिला.
 


ये भी पढ़ें :- 

BAN vs NZ : OUT होने के बाद भी न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने की बैटिंग, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर बरसे तमीम इकबाल, जानें मामला

World Cup 2023 : श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, RCB स्टार और मैच विनर गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर!
 

(इनपुट - भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share