Asian Games 2023: आर्चरी में भारतीय टीम ने सोने पर साधा निशाना, कंपाउंड मिक्स्ड इवेंट में कोरिया को मात देकर जीता मेडल

भारतीय टीम ने अपने पुराने साल 2018 के एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और अब सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है. भारत के पास कुल 71 मेडल्स हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

आर्चरी में गोल्ड

आर्चरी में गोल्ड

Highlights:

आर्चरी में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया हैइसी के साथ भारत के कुल 71 मेडल्स हो चुके हैंज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने ये कमाल किया

आर्चरी में भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है. ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने आर्चरी के कंपाउंड मिक्स्ड इवेंट में ये पदक हासिल किया है. दोनों की जोड़ी ने कोरिया को मात देकर ये कमाल किया. बता दें कि, ज्योति और ओजस की बदौलत ही भारत ने अपना 71वां पदक जीता है. 71 पदक अब तक एशियाई खेलों के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2018 जकार्ता खेलों में भारत ने 70 पदक जीते थे. इसी के साथ भारत ने 16 गोल्ड मेडल्स की बराबरी कर ली है जो उसे 4 साल पहले जीते थे.
 

 

 

 

ज्योति और ओजस को स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. एंड 1 के बाद, भारत ने अपने विरोधियों पर 40-39 से बढ़त बना ली थी. फिर दूसरे राउंड में भारत ने स्कोरकार्ड 80-79 के साथ अपनी मामूली बढ़त बरकरार रखी. लेकिन तीसरे छोर पर ओजस के शॉट 9 के बाद भारत ने बढ़त खो दी.

 

स्कोरकार्ड 119-119 होने पर मैच किसी भी तरफ जा सकता था. हालांकि, दक्षिण कोरिया के सो ने शॉट नाइन लगाए, जिससे भारत को बढ़त मिल गई. हालांकि दक्षिण कोरिया ने अपने अगले दो शॉट में 10 का स्कोर बनाया. लेकिन भारत ने इसके बाद इस बात पर जोर रखा कि कोरिया की टीम गेम में वापसी न कर पाए.
 

ज्योति और ओजस ने दिन की शानदार शुरुआत करते हुए मलेशियाई जोड़ी बिंटी मैट सलेह फातिन नूरफतेह और बिन मुजुकी मोहम्मद जुवेदी को 158-155 से हराया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एडेल जेक्सेनबिनोवा और एंड्रे ट्युट्युन को हराकर पदक पक्का कर लिया. भारत ने अब हांग्झो खेलों में 16 स्वर्ण, 26 रजत और 29 कांस्य पदक जीत लिए हैं और उसके पास अपनी संख्या में और इजाफा करने का मौका है. चीन इस समय 164 स्वर्ण, 90 रजत और 46 कांस्य पदक के साथ टॉप पर है. सूची में जापान और दक्षिण कोरिया दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: रेस वॉक में भारतीय मिक्स्ड टीम को ब्रॉन्ज, 35 किमी इवेंट में राम-मंजू की मेहनत लाई रंग

पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share