Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को दो और पदक, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में सिफत को गोल्ड तो आशी ने जीता ब्रॉन्ज

शूटिंग में भारत को लगातार मेडल मिल रहे हैं. सिफत कौर और आशी चौकसी ने अब इंडिविजुअल इवेंट में भी भारत को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

सिफत कौर ने इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीत लिया हैआशी चौकसी ने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता है50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला फाइनल में दोनों ने कमाल किया

भारत ने शूटिंग में दो और पदक हासिल कर लिए हैं. 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला फाइनल में सिफत कौर समरा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है जबकि आशी चौकसी ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सिफत अब भारत की तरफ से एशियन गेम्स में इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाली दूसरी महिला शूटर बन गई हैं. पिछले एडिशन में राही सरनोबत ने ये कमाल किया था. आशी की नजर सिल्वर पर थी लेकिन अंत में एक गलत शॉट ने उनका काम खराब कर दिया और उन्हें ब्रॉन्ज से संतुष्ट होना पड़ा.
 

 

 

सिफत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

गोल्ड मेडल के साथ सिफत कौर सामरा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उनकी शूटिंग इतनी शानदार थी कि ऑफिशियल साइट ने तुरंत ही ये डिस्प्ले कर दिया कि ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सिफत ने 469.5 पाइंट्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पिछला अंक 467 था जो ग्रेट ब्रिटेन के सियोनैड मैकिन्टोश ने इस साल मई में बाकू में बनाया था. बता दें कि सिफत कौर सामरा MMBS की छात्रा हैं जो पढ़ाई और शूटिंग के बीच बेहतरीन तालमेल बिठाकर चलती हैं.

सिफत कौर सामरा के पास एक समय शूटिंग और पढ़ाई में किसी एक और चुनने का ऑप्शन था लेकिन उन्होंने दोनों को चुना और इसका नजीता सबके सामने हैं. सिफत फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. 21 साल की भारतीय शूटर पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखा रही है. शूटिंग में आपको तीन पोजिशन में शानदार खेल दिखाना होता है. इसमें नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग शामिल हैं और सिफत ने तीनों में ही कमाल किया. 
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल

Asian Games 2023: भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में फहराया तिरंगा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share