भारत ने एशियन गेम्स में 10 हजार मीटर रेस में एक साथ 2 मेडल अपने नाम किए. सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भारत के खाते में आया. कार्तिक कुमार ने सिल्वर और गुलवीर सिंह ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. 1998 एशियाड के बाद भारत ने पहली बार इस इवेंट में मेडल जीता. कार्तिेक 28:15.38 के साथ दूसरे और गुलवीर 28:17.21 के साथ तीसरे स्थान पर रहे. गुलवीर भले ही कुछ सेकंड के अंतर से सिल्वर मेडल से चूक गए, मगर उनके जज्बे की तारीफ पूरा देश कर रहा है. उन्होंने चोट के बावजूद हार नहीं मानी और आखिर तक लड़ते रहे.
ADVERTISEMENT
दरअसल उनके पैर से खून बह रहा था, मगर वो देश को मेडल दिलाने की जिद में दौड़ते रहे. हालांकि चोट की वजह से आखिरी के कुछ मीटर उनकी रफ्तार में थोड़ा फर्क नजर आया, मगर इसके बावजूद उन्होंने देश को मेडल दिला दिया. जब वो देश को मेडल दिलाने के दौड़ रहे थे तो उस दौरान दूसरे रनर की गलती से उनके पैर पर चोट लग गई. चोट लगने से उनके पैर से खून बहने लगा. चोट काफी बड़ी थी, जिसकी फोटो रेस के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शेयर की.
जिद के आगे चोट का दर्द कुछ नहीं
चोट के बावजूद वो रुके नहीं और मेडल जीतकर उन्होंने हर एक रनर को दिखा दिया कि उनकी जिद के आगे उनके पैर की चोट भी कुछ नहीं है. रेस खत्म होने के बाद उनकी चोट की जांच की गई और ट्रीटमेंट दिया गया. एशियन गेम्स के 19वें एडिशन के 7वें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 3 मेडल जीते. इससे पहले विमंस शॉट पुट में किरण बालियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम का हैंगआउट, बाबर के धुरंधरों ने उड़ाई 'शाही दावत', हसन अली ने किया सैल्यूट, Video
Asian games: रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्ड
Asian Games: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, एशियन गेम्स में दूसरी बार स्क्वॉश में जीता गोल्ड मेडल