निवेश से नौकरियों तक: पंजाब के आर्थिक भविष्य की नई कहानी

इन्वेस्ट पंजाब पहल के जरिए राज्य सरकार ने पंजाब को फिर से निवेश और उद्योगों का बड़ा केंद्र बनाने का संकल्प लिया है. इन्वेस्ट पंजाब के तहत नियमित रूप से सरकार और उद्योगपतियों की बैठकें होती हैं. इन बैठकों में कारोबारी सीधे अपनी समस्याएं बताते हैं और अधिकारी तुरंत समाधान करते हैं

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान.

Story Highlights:

पंजाब में निवेश करने वाली बड़ी कंपनियों में टाटा स्टील जैसे नाम भी शामिल हैं.

इन्वेस्ट पंजाब के तहत अब तक पंजाब को लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

पंजाब सरकार ने उद्योगों को तेजी से मंजूरी देने के लिए 24 विशेष समितियां बनाई हैं.

कभी पंजाब देश के सबसे समृद्ध औद्योगिक राज्यों में गिना जाता था. समय के साथ उद्योगों का पलायन हुआ और युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ा. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. इन्वेस्ट पंजाब पहल के जरिए राज्य सरकार ने पंजाब को फिर से निवेश और उद्योगों का बड़ा केंद्र बनाने का संकल्प लिया है. इस पहल का मकसद साफ है, पंजाब में उद्योग आएं, पंजाब के युवाओं को पंजाब में ही रोजगार मिले और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत बने.

पंजाब को मिले लाखों करोड़ के निवेश प्रस्ताव
इन्वेस्ट पंजाब के तहत अब तक पंजाब को लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. देश और विदेश की बड़ी कंपनियां पंजाब में फैक्ट्रियां, वेयरहाउस, प्रोसेसिंग यूनिट और टेक्नोलॉजी हब स्थापित करने के लिए आगे आई हैं. इन निवेशों से आने वाले वर्षों में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, सीधे फैक्ट्रियों में और अप्रत्यक्ष रूप से ट्रांसपोर्ट, होटल, सर्विस और लोकल व्यापार में. एक युवा ने कहा, 'अब हमें नौकरी के लिए दिल्ली या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा. कंपनियां खुद पंजाब आ रही हैं.'

टाटा स्टील और बड़े प्रोजेक्ट्स का आगमन
पंजाब में निवेश करने वाली बड़ी कंपनियों में टाटा स्टील जैसे नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, टेक्सटाइल और एनर्जी सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां पंजाब में अपने प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं. इन प्रोजेक्ट्स से- स्थानीय युवाओं को रोजगार, छोटे व्यापारियों को काम और राज्य को टैक्स व विकास तीनों मिलेंगे.

24 समितियां: उद्योगों के लिए रेड टेप खत्म
सरकार ने उद्योगों को तेजी से मंजूरी देने के लिए 24 विशेष समितियां बनाई हैं. इनका काम है- जमीन, बिजली, पानी जैसी समस्याएं सुलझाना, परमिशन जल्दी दिलाना, प्रोजेक्ट को अटकने से बचाना और अब निवेशकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते.

सरकार–उद्योग संवाद: समस्याओं का तुरंत समाधान
इन्वेस्ट पंजाब के तहत नियमित रूप से सरकार और उद्योगपतियों की बैठकें होती हैं. इन बैठकों में कारोबारी सीधे अपनी समस्याएं बताते हैं और अधिकारी तुरंत समाधान करते हैं. इससे पंजाब का कारोबारी माहौल पहले से कहीं ज्यादा भरोसेमंद बन गया है. 

उद्योगपति क्या कहते हैं
एक उद्योगपति ने कहा, 'पहले पंजाब में उद्योग लगाना मुश्किल था. अब सरकार हर कदम पर मदद करती है. पंजाब निवेश के लिए एक बेहतरीन राज्य बन गया है.' 

युवाओं के लिए रोजगार का नया रास्ता
जब फैक्ट्रियां और उद्योग आते हैं, तो सिर्फ मजदूर नहीं बल्कि इंजीनियर, अकाउंटेंट, टेक्नीशियन, ड्राइवर, सपोर्ट स्टाफ सबको काम मिलता है. इससे गांव और शहर दोनों में आर्थिक गतिविधि बढ़ती है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा, 'हम चाहते हैं कि पंजाब का युवा पंजाब में ही नौकरी पाए. इन्वेस्ट पंजाब के जरिए हम उद्योगों को यहां ला रहे हैं.'

पंजाब का आर्थिक पुनर्जागरण
इन्वेस्ट पंजाब सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि पंजाब के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव है. यह पहल राज्य को फिर से भारत के औद्योगिक मानचित्र पर मजबूत बना रही है और युवाओं को घर के पास सम्मानजनक रोजगार दे रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share