Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा कैसे करते हैं कमाई, एक विज्ञापन का कितना पैसा लेते हैं, कौनसी गाड़ियां रखते हैं?

Neeraj Chopra Net Worth and Brand Endorsement: नीरज चोपड़ा का इंटरनेशनल इवेंट्स में कामयाबी का सिलसिला जारी है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Neeraj Chopra Net Worth and Brand Endorsement: नीरज चोपड़ा का इंटरनेशनल इवेंट्स में कामयाबी का सिलसिला जारी है. एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडल से लेकर डायमंड लीग जीतने के बाद अब उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपनी ट्रॉफी कैबिनेट को भर दिया. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब भारत के सबसे कामयाब एथलीट हैं जिनके पास हरेक इवेंट का गोल्ड है. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में सिल्वर जीता था. नीरज चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने वाले दूसरे ही भारतीय हैं. लगातार कामयाबी के चलते नीरज चोपड़ा नेटवर्थ में भी ऊपर पहुंच गए हैं. इस मामले में उनकी गिनती देश के आला खिलाड़ियो में होती है. नीरज चोपड़ा ब्रैंड एंडॉर्समेंट में अब क्रिकेटर्स को टक्कर दे रहे हैं.

 

टोक्यो ओलिंपिक्स से पहले 25 साल के नीरज एक विज्ञापन के लाखों रुपये लेते थे लेकिन ओलिंपिक गोल्ड के बाद यह रकम करोड़ों में पहुंच गई थी. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो ओलिंपिक से पहले नीरज एक विज्ञापन के 25 से 25 लाख रुपये लेते थे. इसके बाद उनकी ब्रैंड फीस 2.5 से चार करोड़ रुपये हो गई थी. इससे वे विराट कोहली के करीब पहुंच गए थे. कोहली 2022 में एक विज्ञापन के पांच से आठ करोड़ रुपये लिया करते थे. ओलिंपिक के बाद नीरज की ब्रैंड वेल्यू 10 गुना बढ़ गई थी.

 

नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ कितनी है


टोक्यो ओलिंपिक्स तक नीरज का नाइकी से करार था जो इस टूर्नामेंट के बाद खत्म हो गया था. फिर अमेरिका के ही अंडर आर्मर ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हे भारत का पहला ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया. ग्रुप ए की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एंडॉर्समेंट वेल्यू 20 करोड़ रुपये को छू गई थी. फॉर्ब्स ने लिखा है नीरज ने 2022 में 36 करोड़ रुपये एंडॉर्समेंट के जरिए कमाए. जुलाई 2022 में उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. अब इसके 35 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद इससे इजाफा होना तय है.

 

नीरज के पास कौनसे ब्रैंड्स हैं

 

छह फीट लंबी कदकाठी वाले नीरज के पास पिछले दो साल में ब्रैंड्स की लाइन लग गई हैं. उनके पास 14 के आसपास ब्रैंड बताए जाते हैं. अंडर आर्मर के अलावा वे क्रेड, बायजूज, टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस, लिम्का, गुडडॉट, मोबिल इंडिया, मसलब्लेज, पीएंडजी, एमस्ट्राड एसी, गेटोरेड, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स

 

भारतीय सेना में सूबेदार नीरज कारों के भी शौकीन हैं और उनके पास कई कमाल की गाड़ियां हैं. 2021 ओलिंपिक गोल्ड जीतने के बाद महिंद्रा मोटर्स ने उन्हें एक्सयूवी 700 कार गिफ्ट की थी. इसके अलावा उनके पास महिंद्रा थार, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर स्पोर्ट और फॉर्ड मस्टैंग जीटी कार भी बताई जाती है. हालांकि उन्हें कार चलाने का समय काफी कम मिल पाता है. वे लगातार ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में बिजी रहते हैं और ज्यादातर समय विदेश में होते हैं.

 

नीरज चोपड़ा ने अभी तक कौन-कौनसे मेडल जीते


2016- साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
2017- एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
2018- कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
2018- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
2020- ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल
2022- वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
2022- डायमंड लीग में गोल्ड मेडल
2023- वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

 

ये भी पढ़ें

NEERAJ CHOPRA PRESS CONFERENCE: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने के बाद क्या बोले
World Athletics Championships : पारुल चौधरी ने 2024 पेरिस ओलिंपिक में बनाई जगह तो एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने वाली 4*400 रिले टीम नहीं जीत सकी मेडल

Neeraj Chopra: 7 साल में 8 बार बढ़ाया तिरंगे का मान, उसेन बोल्ट से लेकर रोहित-विराट को भी इस मामले में छोड़ चुके हैं पीछे
नीरज चोपड़ा ने बिना झंडे के खड़े पाकिस्तान के अरशद नदीम को बुलाकर साथ खिंचाई फोटो, हो रही तारीफ, Video वायरल
Neeraj Chopra Gold: वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम से क्या बात की, नीरज चोपड़ा ने खोले राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share