Asian Games ओपनिंग सेरेमनी में हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक

एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर को है. इन खेलों के लिए इस बार भारतीय दल में 655 खिलाड़ी शामिल है. यह अभी तक का सबसे बड़ा दल है. 

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.

Asian Games Opening Ceremony: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovling Borgohain) एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. 23 सितंबर को चीन के हांगझू में हो रहे एशियन गेम्स का आगाज है. भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने 20 सितंबर को इस इवेंट के लिए झंडाबरदार के नामों की घोषणा की. इस बार भारतीय दल में 655 एथलीट शामिल हैं. यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल है. 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स के दौरान जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक थे.

 

एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल के चीफ डी मिशन भूपिंदर सिंह बाजवा ने इस बारे में पीटीआई से कहा, हमने आज काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया. इस बार हमारे दो ध्वजवाहक होंगे जो एशियन गेम्स में दल का नेतृत्व करेंगे. हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन यह जिम्मा संभालेंगे.

 

लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक्स में जीता था मेडल

 

लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक्स में 69 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था. वह ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी ही भारतीय महिला बॉक्सर हैं. इस साल उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 75 किलो कैटेगरी में गोल्ड जीता था. हरमनप्रीत सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रेग फ्लिकर्स में से एक हैं. वे टोक्यो में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. तब भारत ने 40 साल बाद ओलिंपिक पदक जीता था.

 

हॉकी टीम एशियन गेम्स गोल्ड चाहेगी

 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगझू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर निगाह लगाए होगी ताकि वह 2024 पेरिस ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफिकेशन हासिल कर सके. बाजवा के साथ एशियाई खेलों में चार उप दल प्रमुख होंगे. वह आईओए द्वारा कुश्ती के लिए गठित तदर्थ समिति के चेयरमैन भी हैं. साथ ही वह वुशु एसोसिएशन के मुखिया भी हैं.

 

ये भी पढ़ें

लंबे इंतजार के बाद 2 खेलों की Asian Games 2023 में वापसी, धमाका करने को तैयार भारत
भारतीय बॉक्‍सर ने मेडल लेने से किया मना, जापानी स्‍टार ने चुराया कैमरा, Asian Games के ये है विवाद
Asian Games 2023: चीन में मेडल जीतो, पेरिस के लिए उड़ान भरो, भारतीय प्‍लेयर्स के पास जबरदस्‍त मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share