भारत ने बुधवार को सुबह- सुबह ही एशियन गेम्स 2023 में कमाल कर दिया. भारत की बेटियों ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत की महिला शूटिंग टीम ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ये कमाल किया है. इस टीम में तीन महिला खिलाड़ी शामिल थीं और पूरी टीम दूसरे पायदान पर आई. आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफत कौर ने मिलकर इवेंट में 1764 का स्कोर हासिल किया. इस मेडल के साथ भारत के पाले में अब कुल 15 मेडल्स आ चुके हैं.
ADVERTISEMENT
इस इवेंट में चीन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और भारतीय टीम उनसे सिर्फ 9 पाइंट पीछे थी. वहीं रिपब्लिक ऑफ कोरिया के हाथ ब्रॉन्ज मेडल लगा. उनका स्कोर 1756 था. वहीं इंडिविजुअल इवेंट में सिफत कौर सामरा ने 595 स्कोर किया और दूसरे पायदान पर रहीं. आशी चौकसी ने 590 और छठे पायदान पर रहीं. दोनों फाइनल में पहुंच चुकी है. माणिनी कौशिक 580 के साथ 18वें पायदान पर रहीं.
कौन हैं माणिनी कौशक?
माणिनी जयपुर की 22 साल की निशानेबाज हैं, जो 50 मीटर 3P स्पर्धा में इवेंट में दुनिया में 21वें स्थान पर हैं. वह इस साल आईएसएसएफ विश्व कप, बाकू में 6वें और आईएसएसएफ विश्व कप, भोपाल में 13वें स्थान पर रहीं.
कौन हैं सिफत कौर?
पंजाब राइफल शूटर, जो राष्ट्रीय राइफल कोच दीपाली देशपांडे की देखरेख में ट्रेनिंग लेती है. सिफत 50 मीटर 3P इवेंट में दुनिया में 8वें स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में बाकू में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में देश के लिए पेरिस ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल किया. उन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक भी जीता है. इसके अलावा वो आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप, सूल 2022 में इंडिविजुअल इवेंट में एक स्वर्ण पदक और मिश्रित टीम इवेंट में दो रजत पदक शामिल हैं.
उन्होंने ISSF वर्ल्ड चांगवान, 2022 में टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है.
कौन हैं आशी चौकसी?
आशी भोपाल में सुमा सिरूर और वैभव शर्मा के तहत एमपी राज्य शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेती है. आशी 50 मीटर 3P इवेंट में विश्व में 56वें स्थान पर हैं. उन्होंने पिछले साल बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक और 2022 में आईएसएसएफ विश्व कप, चांगवान में टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
ये भी पढ़ें:
Asian Games Schedule: शूटिंग से लेकर वुशु तक मेडल की बरसात की संभावना, जानिए 27 सितंबर का भारत का एशियन गेम्स शेड्यूल
Asian Games: भवानी देवी क्वार्टर फाइनल में हारी, रेफरी पर गलत फैसलों को लेकर भड़की, कहा- वह सही नहीं था