पीवी सिंधु के दम पर Badminton Asia Team Championships के इतिहास में भारत का पहला मेडल पक्‍का, हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हराकर किया कमाल

PV Sindhu, Badminton Asia Team Championships: पीवी सिंधु ने रोमांचक जीत के साथ कोर्ट पर लंबे समय बाद वापसी की. वो लंबे समय से चोट से जूझ रही थीं. 

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक मेडल पक्‍का किया

भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक मेडल पक्‍का किया

Story Highlights:

Badminton Asia Team Championships में भारत का ऐतिहासिक मेडल पक्‍का

India vs Hong Kong: क्‍वार्टर फाइनल में भारत ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हराया

PV Sindhu, Badminton Asia Team Championships: भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शुक्रवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. भारत ने इस चैंपियनशिप के इतिहास में अपना पहला मेडल पक्‍का कर लिया है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में हॉन्‍ग कॉन्‍ग पर 3-0 की जीत के साथ चैंपियनशिप में अपना पहला पदक पक्का किया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को हराकर ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के बाद भारत ने दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, अस्मिता चालिहा, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की युगल जोड़ी की जीत के दम पर हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हराया.

 

अब भारत का मुकाबला जापान और चीन के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा. चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए सिंधु ने अपने से निचली रैंकिंग वाली लो सिन यान हैप्पी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-7, 16-21, 21-12 से जीत दर्ज की. इसके बाद तनीषा और अश्विनी की महिला युगल जोड़ी ने येयुंग एनगा टिंग और येयुंग पुई लैम की दुनिया की 18वें नंबर की जोड़ी को 35 मिनट में 21-10, 21-14 से हराकर भारत की बढ़त डबल कर दी. 

 

अस्मिता की आसान जीत के साथ मेडल पक्‍का

अस्मिता ने येयुंग सुम यी पर 21-12, 21-13 की आसान जीत से भारत की जीत सुनिश्चित की और टीम के लिए कम से कम ब्रॉन्‍ज पदक पक्का किया. टीम के साथ मौजूद पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने कहा-

 

यह महिला टीम के लिए एक सहज परिणाम है. मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. थोड़ा ड्रिफ्ट था, इसलिए शुरू में शटल को नियंत्रित करना मुश्किल था, क्योंकि शटल बाहर जा रही थी. ड्रिफ्ट के कारण एक छोर से मुश्किल होने के कारण सिंधु को थोड़ा जूझना पड़ा, लेकिन यह एक अच्छा परिणाम है, हम सेमीफाइनल में हैं.

 

ये भी पढ़ें:-

R Ashwin 500 Test Wicket: आर अश्विन बने 500 टेस्‍ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी, कुंबले के भी क्‍लब में की एंट्री

IND vs ENG, 3rd Test: रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी

NZ vs SA: विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक से न्‍यूजीलैंड ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीती टेस्‍ट सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share