खेल की दुनिया से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. 29 साल के युवा मुक्केबाज की डेब्यू मैच में मौत हो गई. मुकाबले के दौरान रिंग में गिरने के बाद युवा मुक्केबाज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मामला ब्रिटेन का है, जहां मुक्केबाज शेरिफ लावल ने पुर्तगाल के मालम वारेला के खिलाफ अपने प्रोफेशनल करियर का आगाज किया था, मगर लावल का डेब्यू मैच उनकी जिंदगी का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. अपने डेब्यू मैच के दौरान ब्रिटिश बॉक्सर बेहोशी की हालत में गिर गया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
लावल मालम के खिलाफ चौथे राउंड के दौरान कनपटी पर चोट लगने के बाद गिर गए थे. जिसके बाद आयोजकों ने उनके निधन की घोषिण की. मैच के प्रमोटर्स वॉरेन बॉक्सिंग मैनेजमेंट के अनुसार-
लंदन में ब्रिटिश फाइटर शेरिफ लावल हैरो लीजर सेंटर में अपना पहला बड़ा मुकाबला लड़ रहे थे. इस मैच में दुर्भाग्य से वो बेहोशी की हालत में नीचे गिर गए, उन्हें बचाने की कोशिश की गई, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
सभी मुकाबले रद्द
मैनेजमेंट में लावल के दोस्तों और परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. ब्रिटिश बॉक्सिंग बोर्ड ऑफ कंट्रोल ने बयान जारी करके कहा कि ब्रिटेन में बॉक्सिंग में जुड़े सभी लोग इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ हैं. दोनों का मुकाबला दिन का पहला मैच था. दोनों का मैच छह राउंड का था. इस हादसे के बाद आगे के मुकाबलों को रद्द कर दिया गया.
2019 में भी हुआ था ऐसा
बॉक्सिंग रिंग में इससे पहले भी कई मुक्केबाज अपनी जान गंवा चुके हैं. साल 2019 में मुक्केबाज पैट्रिक डे ने शिकागो में मैच के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो 10वें राउंड में बुरी तरह चोटिल हो गए थे और ब्रेन सर्जरी के बाद वो कोमा में चले थे, जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए.
ये भी पढ़ें-