Candidates chess tournament: ग्रैंडमास्टर डी गुकेश अबासोव पर शानदार जीत के साथ टॉप पर पहुंचे, प्रज्ञाननंद रेस से हुए बाहर

Candidates chess tournament: डी गुकेश और नकामूरा अब रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि के साथ टॉप पर हैं, जिन्होंने प्रज्ञाननंद से ड्रॉ खेला. प्रज्ञाननंद के लिए अब टॉप तीन में जगह बनाना नामुमकिन हो गया है

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

आर प्रज्ञाननंद को लगा झटका

आर प्रज्ञाननंद को लगा झटका

Story Highlights:

Candidates chess tournament: आर प्रज्ञाननंद को लगा झटका

Candidates chess tournament: डी गुकेश ने निजात अबासोव को हराया

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का शानदार प्रदर्शन जारी है. 17 साल के गुकेश ने अजरबैजान के निजात अबासोव को हराकर कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त बना ली है, मगर स्‍टार आर प्रज्ञाननंद और विदित गुजराती 12वें दौर के बाद रेस से बाहर हो गए हैं. गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1959 में बॉबी फिशर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे जिन्होंने यह टूर्नामेंट खेला था.

 

अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने फ्रांस के फिरोज अलीरजा को हरा दिया. गुकेश और नकामूरा अब रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि के साथ टॉप पर हैं, जिन्होंने प्रज्ञाननंद से ड्रॉ खेला. इन तीनों के 7 . 5 अंक हैं. वहीं अमेरिका के फेबियानो कारूआना उनसे आधा अंक पीछे हैं. प्रज्ञाननंद छह अंक के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि गुजराती के पांच अंक है. दोनों का आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. आठ खिलाड़ियों के दोहरे राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दो दौर बाकी हैं और उनके लिए टॉप तीन में जगह बनाना नामुमकिन है. अलीरजा और अबासोव के 4.5 अंक हैं.

 

प्रज्ञाननंद की बहन वैशाली का कमाल 

 

विमंस कैटेगरी की बात करें तो चीन की झोंग्यी तान ने बुल्गारिया की नूरगुल सलीमोवा से ड्रॉ खेला.  रूस की कैटरीना लागनो ने चीन की टी लेइ को ड्रॉ पर रोक दिया. वहीं भारत की स्‍टार कोनेरू हम्पी ने रूस की एलेक्जेंड्रा गारियाश्किना से ड्रॉ खेला, जबकि प्रज्ञाननंद की बहन आर वैशाली ने यूक्रेन की अन्ना एम को हरा दिया. झोंग्यी तान के आठ अंक है और लेइ उनसे आधा अंक पीछे हैं. हम्पी , लागनो और गोरियाश्किना छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं. जबकि वैशाली 5 . 5 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

दुबई की बाढ़ में डूबा भारतीय पहलवानों का Olympic Qualifiers खेलने का मौका, जानें अब कैसे हासिल कर सकते ओलिंपिक टिकट?

फर्श पर सोने को मजबूर, खाने-पीने तक का इंतजाम नहीं, दुबई की बाढ़ में फंसे भारतीय पहलवान, भारत के हाथ से फिसल सकता है ओलिंपिक कोटा हासिल करने का मौका

Hardik Pandya Ban: हार्दिक पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share